Aishwarya Rai ने पति अभिषेक बच्चन के साथ 'तेरे बिना' गाने पर किया कपल डांस, दोनों की शानदार केमिस्ट्री देख फैंस भी बोले- नजर ना लगे...

ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय अपने फिल्म गुरू के गाने तेरे बिना पर पति अभिषेक बच्चन के साथ डांस शानदार करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के साथ 'तेरे बिना' गाने पर किया कपल डांस
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें लोग उनके स्टाइल फैशन और अंदाज के लिए जानते हैं. वहीं उनकी खूबसूरत नीली आंखें उस पर चार चांद लगा देती हैं. ऐश्वर्या राय आए दिनों फैंस के साथ फैमिली फोटो शेयर करती रहती हैं वहीं उनके फैन पेज भी लगातार अपटेड रहते हैं. वहीं हाल ही में ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर एक वीडियो सामने आया है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. जी हां, इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या पति अभिषेक के साथ डांस करती नजर आ रही है. 

केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल 
ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय अपने फिल्म गुरू के गाने तेरे बिना पर पति अभिषेक बच्चन के साथ डांस शानदार करती नजर आ रही हैं. लाइट पिंक कलर के लहंगे में ऐश्वर्या और लाल रंग के सूट में अभिषेक अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया-  नजर ना लगे तो वहीं फैन ने लिखा क्या बात है मैम और सर कूल.

दोनों ही हैं काम में बिजी 
ऐश्वर्या राय के काम की बात करें तो बता दें कि वे इन दिनों साउथ फिल्म 'पोन्नियम सेलवन' को लेकर चर्चाओं में हैं. सोर्स की माने को इस फिल्म में उनका डबल रोल है. यह बिग बजट की फिल्म बताई जा रही है. वहीं अभिषेक बच्चन के काम की बात करें तो वे 'दसवीं', 'बच्चन सिंह', 'साहिर लुधियानवी' बायोपिक, 'हैप्पी एनिवर्सरी' और 'धूम 4' में नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | मुझे टॉर्चर कर Modi, Yogi और Bhagwat का नाम लेने को कहा गया: Sadhvi Pragya