ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने स्टेज पर किया शानदार डांस, जोरदार स्पीच से किया हैरान- देखें Video

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का यह थ्रोबैक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) स्कूल की एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. सोशल मीडिया पर इस संबंध में उनकी कई तस्वीरें और डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के फिर से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो स्पीच दे रही हैं और दूसरे वीडियो में स्टेज पर डांस कर रही हैं. आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan Dance Video) का यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो स्कूल के बाकी बच्चों संग डांस कर रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में वो शानदार स्पीच दे रही हैं. उनके स्पीच को शाहरुख खान भी कैमरे में रिकॉर्ड करते दिखे. इतना ही नहीं इस दौरान अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती के परफॉर्मेंस से गर्व महसूस कर रहे थे. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी बाकी बॉलीवुड स्टार्स और अन्य सेलिब्रिटी के बच्चों की तरह मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो भी स्कूल के कार्यक्रम का ही हिस्सा है. बता दें कि शाहरुख के तीनों बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम इससे जुड़े हैं. श्रीदेवी की बेटियां, ऋतिक रोशन के दोनों बेटे, आमिर खान का बेटा आजाद खान समेत कई स्टार किड्स यहां पढ़ाई कर रहे हैं या कर चुके हैं. इस स्कूल की कमान नीता अंबानी संभालती हैं.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक