इंटरनेट पर बीते दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें छाई हुई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल अलग रह रहा है. हालांकि हाल ही में एक एक्ट्रेस के कजिन की शादी में अभिषेक बच्चन का फैमिली के साथ शामिल होना और एन्जॉय करने का वीडियो सामने आया था, जिसके चलते तलाक की खबरें केवल अफवाह साबित हुई थीं. इसी बीच ऐश्वर्या राय ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है, जो कि उन्होंने 20 अप्रैल को शादी की 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पोस्ट किया है.
18वीं शादी की सालगिरह पर ऐश्वर्या राय ने हार्ट इमोजी के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को वायरल होने में देर नहीं लगी है. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी से रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
फोटो में ऐश्वर्या, अभिषेक और अराध्या लाइट शेडेड आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए खुश और रिलैक्स नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर करने के अलावा कपल को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है. गौरतलब है कि 20 अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. हालांकि अभी उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. वहीं अभिषेक बच्चन की बात करें तो शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ वह एक्शन पैक्ड फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. जबकि फिल्म को डायरेक्ट पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है.