असली सोने से तैयार हुई थी जोधा अकबर की ज्वैलरी, इतने किलो का था ऐश्वर्या राय का पहना हर एक गहना कि हैरान रह जाएंगे आप

जोधा अकबर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन की ज्वैलरी पर हर किसी की नजर गई होगी. लेकिन क्या आपको पता यह फिल्म असली सोने से बनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
असली था ऐश्वर्या राय का पहना हर एक गहना
नई दिल्ली:

फिल्म जोधा अकबर, एक दौर के बादशाह की दमदार कहानी थी. बादशाह और उनकी बेगम की जो शानौशौकत होगी उसका तो खैर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन इस नाम की फिल्म में काम करने वाले सितारों का जलवा भी कुछ कम नहीं रहा. फिल्म के सितारों की शूटिंग भी पूरी शानौशौकत के साथ हुई है. फिर भले ही वो ऊंचे ऊंचे महलों में रहना हो. असल हाथियों से मुकाबला करना हो या गहने पहनना हो, फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने हर चीज को मुगल सल्तन के मुकाबिल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

असली गहनों से सजीं ऐश्वर्या

फिल्म में जोधा बनी ऐश्वर्या राय के लुक पर भी खासी मेहनत की गई. इसके लिए बकायदा तनिष्क की टीम तैयार हुई, जिसनें पुराने राजे रजवाड़ों की ज्वैलरी का अध्ययन किया. इसके बाद ये तय हुआ कि ऐश्वर्या राय की पूरी ज्वैलरी असली सोने और पत्थरों से तैयार की जाएगी. ताकि ऐश्वर्या राय का नूर और ज्वैलरी की चमक बिलकुल फीकी न नजर आए. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय के लिए दो सौ किलो से ज्यादा सोने से ज्वैलरी तैयार की गई.

एक बार में पहने तीन किलो के गहने

जोधा के गहनों के लिए पूरे दो साल तैयारी की गई. दो सौ कारीगरों ने मिलकर ज्वैलरी तैयार की. दो सौ किलो सोने में असली पत्थर और रत्न जड़े गए. कुल मिलाकर सारी ज्वैलरी का वजन 400 किलो तक पहुंच गया. ऐश्वर्या राय को पूरा तैयार होने में उतना वक्त नहीं लगता था जितना वक्त उस ज्वैलरी को पहनने में  लगता था. अकेले शादी वाले सीन के लिए ऐश्वर्या राय को तीन किलो से के गहने पहनने पड़े थे. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि उस ज्वैलरी ने पूरी फिल्म में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Jolly LLB 3 Trailer Launch: Akshay Kumar का 'कनपुरिया' अंदाज़, Kanpur में दिखा जॉली मिश्रा का जलवा