होली यूं तो गिले शिकवे मिटाने के लिए मशहूर है. कहा जाता है कि इस दिन तो दुश्मन भी गले लग जाते हैं लेकिन कभी कभी होली भी काम नहीं आती. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि होली सेलिब्रेशन की सभी तस्वीरें सामने आने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि बच्चन परिवार में चल रही टेंशन की खबरें सच्ची हैं. क्योंकि फैमिली के होली सेलिब्रेशन से ऐश्वर्या राय गायब रहीं. अभिषेक बच्चन ने होलिका दहन की वीडियो जरूर शेयर की थी लेकिन उन्होंने किसी घरवाले की तस्वीर नहीं शेयर की. उनकी बहन श्वेता बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें वो अभिषेक बच्चन और पापा अमिताभ के साथ पोज दे रही हैं. यहां भी ऐश्वर्या नहीं दिखीं. नव्या ने भी फैमिली की होली फोटोज शेयर कीं लेकिन इनमें भी किसी तस्वीर में ऐश्वर्या नहीं दिखीं.
ऐश्वर्या ने नहीं शेयर की होली की तस्वीर
बच्चन फैमिली की होली फोटोज में से तो ऐश्वर्या गायब थी हीं उन्होंने खुद भी कोई पोस्ट नहीं की. ऐश्वर्या ने ना तो अभिषेक के साथ ना ही आराध्या के साथ कोई फोटो पोस्ट की. शायद वो इस मौके पर सोशल मीडिया के पचड़े से दूर रहना चाहती थीं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐश्वर्या बच्चन फैमिली की होली पार्टी में शामिल नहीं थीं. क्योंकि अगर वो होतीं तो कहीं किसी तस्वीर में तो नजर आतीं. होली से गायब ऐश्वर्या की वजह से सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सवाल कर रहे हैं कि ऐश्वर्या कहां हैं ? एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, होली की पार्टी तो ठीक है लेकिन घर की बहू कहां हैं? एक ने लिखा, ऐश्वर्या कहां है ? एक ने लिखा, ऐश्वर्या ने सबके साथ ही होली मनाई लेकिन पता नहीं वो तस्वीरों में नहीं दिखीं. एक सिंपल सेल्फी भी होती तो अच्छा होता. एक ने लिखा, ऐश्वर्या और आराध्या कहां हैं ?