सुर्ख लाल साड़ी में लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंची ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

ऐश्‍वर्या की यह साड़ी गोल्‍डन कलर के बॉर्डर से सजी हुई थी और उन्‍होंने इसी के मैचिंग के गोल्‍डन ईयररिंग्‍स पहने थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली: बच्‍चन परिवार की बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन सोमवार को मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं. सुर्ख लाल रंग की साड़ी में यहां नजर आई ऐश्‍वर्या काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. ऐश्‍वर्या की यह साड़ी गोल्‍डन कलर के बॉर्डर से सजी हुई थी और उन्‍होंने इसी के मैचिंग के गोल्‍डन ईयररिंग्‍स पहने थे. ऐश्‍वर्या के ससुर और पति यानी अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक पहले ही लाल बाग के दर्शन कर के आ चुके हैं. रविवार को अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे, जबकि ऐश्‍वर्या अपनी बेटी अराध्‍या के साथ जीएसबी पांडाल पहुंचीं थीं.

यह भी पढ़ें: ''देखें कैसे सितंबर को और भी खूबसूरत बना रही हैं प्रियंका चोपड़ा और ऐश्‍वर्या राय

ऐश्‍वर्या के कई फैन क्‍लब ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
 

बता दें कि आज गेणेशोत्‍सव का आखिरी दिन है और धूमधाम से बप्‍पा की विदाई की जा रही है. सालभर गणपति बप्‍पा का इंतजार करने वाले भक्‍त 10 दिनों तक गणपति बप्‍पा को घर में विराजमान करने के बाद आज उनका विसर्जन करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'Teacher's Day: देखीं हैं आपने टीचर-स्‍टूडेंट कनेक्‍शन को दिखाती बॉलीवुड की यह 6 फिल्‍में
 

यह भी पढ़ें: लौट रही ‘पीकू’ वाली जोड़ी, इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे दीपिका पादुकोण और इरफान खान

वर्कफ्रंट पर बात करें तो ऐश्‍वर्या जल्‍द ही ओम प्रकाश मेहरा की फिल्‍म 'फन्ने खां' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा अनिल कपूर, राजकुमार राव और दिव्‍या दत्ता नजर आएंगे. ऐश्‍वर्या राय, फिल्‍म 'हमारा दिल आपके पास है' में अनिल कपूर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ चुकी हैं. अब ऐश इस फिल्‍म में आखिर किसके साथ नजर आएंगी यह अभी भी एक सस्‍पेंस बना हुआ है.

VIDEO: NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्‍निटी सबसे अहम : कंगना रनोट



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article