जब ऐश्वर्या ने शर्माते हुए गाया 'मेरी सांसों में बसा है तेरा ही एक नाम', थ्रोबैक वीडियो देख लोग बोले- ऐसे ही नहीं है पूरी दुनिया इनकी दीवानी

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी एक्टिंग की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वह गायकी में भी उस्ताद हैं. अगर यकीन नहीं होता गै तो इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे क्या बात है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऐश्वर्या राय बच्चन का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेसेस की लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आज भी टॉप पर आता है. ऐश्वर्या एक खूबसूरत अदाकारा होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड डांसर भी हैं. पर आज हम आपको ऐश्वर्या का एक ऐसा टैलेंट दिखाने जा रहे हैं जैसे आज भी कई लोग अनजान हैं. बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लाजवाब सिंगर भी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका यह थ्रोबैक वीडियो इस बात को साबित कर रहा है. चलिए दिखाते हैं पूर्व विश्व सुंदरी का दिल छू लेने वाला वीडियो.

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व विश्व सुंदरी का ये वीडियो अपने आप में बेहद खास है क्योंकि इस वीडियो में आपको उनका एक तो बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिलेगा. वीडियो में गॉर्जियस एक्ट्रेस अपनी ही फिल्म 'और प्यार हो गया' का हिट गाना 'मेरी सांसों में बसा है तेरा ही एक नाम' गाती हुई दिखाई दे रही हैं. बहुत ही सुरीली आवाज में आंखें झुकाए शर्माते हुए ऐश्वर्या राय इस गाने को गुनगुना रही हैं. हालांकि गाना गाते हुए वो काफी नर्वस नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक ऐसा भी पल आया जब ऐश्वर्या ने गाना बंद कर दिया और तब उनके बाजू में खड़े उनके को-एक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने उनका साथ दिया और दोनों एक साथ गाने को पूरा करते नजर आए.

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन का ये थ्रोबैक वीडियो उनके एक फैन पेज के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'उनकी आवाज भी बिल्कुल उन्हीं की तरह बहुत प्यारी है.' आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में ऐश्वर्या बार-बार कहती हुई नजर आ रही हैं क्यों काफी नर्वस हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार पर ऐश्वर्या के इस टैलेंट के कायल हो गए हैं. कोई कह रहा है कि ऐश्वर्या की आवाज बहुत स्वीट है तो कोई कह रहा है कि 'भई यह वीडियो नेहा कक्कड़ को दिखा दो'. वहीं कई लोग चंद्रचूड़ सिंह की की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि साल 1997 में आई फिल्म और प्यार हो गया ऐश्वर्या की पहली फिल्म थी जिसमें उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On Bihar Voter List Revision: Voter List विवाद पर PM का पहला बयान, दे दी सबसे बड़ी गारंटी