ऐसे शॉर्ट नोटिस पर हुआ था ऐश्वर्या और अभिषेक का रोका, घर पर मौजूद नहीं थे दुल्हन के पापा

ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने और अभिषेक के रोके के बारे में बात करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैसे हुआ था ऐश्वर्या और अभिषेक का रोका ?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्‍ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो अभिषेक के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें रोका सेरेमनी के बारे में पता नहीं था क्योंकि यह उत्तर भारत में चलने वाला एक रिवाज है और कर्नाटक से होने के कारण ऐश्वर्या को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.

उन्होंने वीडियो में कहा, "मेरे लिए यह हैरान करने वाला था लेकिन आपको अभी भी पता नहीं है कि अगले दिन से बातचीत क्या होने वाली है. मुझे तो यह भी नहीं पता था कि ‘रोका' नाम की कोई चीज होती है. अचानक उनके घर से हमारे घर पर फोन आया और अभिषेक ने कहा कि हम आ रहे हैं."

इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि जब अभिषेक का परिवार ‘रोका' सेरेमनी के लिए उनके घर पहुंचने वाला था तो उनके पिता शहर से बाहर थे. ऐश्वर्या ने कहा, "मेरे पिताजी शहर से बाहर थे. उन्होंने कहा कि मुझे आने में अभी भी एक दिन लगेगा. अभिषेक कहते हैं, 'हम आज शाम को आपके घर आ रहे हैं."

बता दें कि फिलहाल अभिषेक की 'दसवीं' स्टार निमरत कौर के साथ रिलेशनशिप की अफवाहें जोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या अपने पति और उनके परिवार से अलग रह रही हैं. इस बीच अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म 'आई वांट टू टॉक' की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजित सरकार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Youth और Students, Bihar में किस तरह का बदलाव चाहते है?