Aishwarya Rai Bachchan First Hindi Film: पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के तीन साल बाद ही सिनेमा में कदम रख दिया था. ऐश्वर्या ने अपने अभिनय की शुरुआत तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी. ऐश्वर्या राय बीते ढाई दशक से भी ज्यादा समय से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. ऐश्वर्या ने अपने फिल्म करियर में तमिल, तेलुगू, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है. क्या आपको पता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में किस फिल्म से एंट्री ली थी? हिंदी सिनेमा में उनका पहला हीरो कौन था? ऐश की हिंदी डेब्यू फिल्म ने कितनी कमाई की थी और क्या यह फिल्म हिट हुई थी या फ्लॉप? आइए जानते हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन की हिंदी डेब्यू फिल्म
वहीं, बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय ने साल 1997 में ही फिल्म 'और प्यार हो गया' से एंट्री ली थी. 'और प्यार हो गया' ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने बॉबी देओल के अपोजिट काम किया था. इस फिल्म को राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था. राहुल रवैल लव स्टोरी (1981), बेताब (1983), अर्जुन (1985), बेखुदी (1992) और जो बोले सो निहाल (2005) जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. फिल्म 'और प्यार हो गया' 15 अगस्त 1997 को रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉबी देओल, ऐश्वर्या राय बच्चन, शम्मी कपूर और अनुपम खेर ने अहम रोल प्ले किया था. 153 मिनट की इस फिल्म का बजट 6.25 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 13.85 करोड़ रुपये यानी अपने बजट से दोगुना कमाई की थी.
ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म हिट या फ्लॉप?
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग मिला था. इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय को बॉबी के साथ साल 2002 की हिट फिल्म 23 मार्च 1931: शहीद में देखा गया था. इसके बाद इस जोड़ी को कभी भी बड़े पर्दे पर साथ में नहीं देखा गया था. इस फिल्म की कहानी रूमी जाफरी ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले हनी ईरानी ने किया था. फिल्म में दिवंगत दिग्गज पाक सिंगर नुसरत फतेह अली खान ने म्यूजिक कंपोज किया था. फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. बता दें, बॉबी देओल ने अपने लंबे फिल्म करियर में हिट कम और फ्लॉप फिल्में ज्यादा दी हैं और वहीं, ऐश की झोली में ज्यादा हिट फिल्में हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली हिंदी फिल्म, बॉलीवुड के इस विलेन संग किया था डेब्यू, मूवी ने बजट से दोगुना की कमाई
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 28 साल पहले इस हिंदी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. ऐश ने अपनी पहली हिंदी फिल्म में 'एनिमल' के विलेन के साथ काम किया था.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Aishwarya Rai Bachchan Debut Hindi Movie: ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली ही फिल्म हो गई थी फ्लॉप
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News
Topics mentioned in this article