ऐश्वर्या राय ने स्टेज पर जीनत अमान के 'दम मारो दम' गाने पर बांधा ऐसा समां, फैन्स का फेवरिट बन गया यह वीडियो

Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय बच्चन की ऐसी अदाकारा हैं जिन्हें कई शानदार फिल्में दी हैं. वह स्क्रीन पर कमाल का डांस करती हैं. उनका एक डांस वीडियो है जिसमें वह जीनत अमान के दम मारो दम पर डांस कर रही हैं. यह वीडियो आपने देखा क्या.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय ने 'दम मारो दम' पर किया डांस
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ अपने सधे हुए अभिनय के लिए भी पहचानी जाती हैं. हम दिल दे चुके सनम से लेकर देवदास और गुरु जैसी उनकी शानदार फिल्में हैं. फिर इन दिनों पोन्नियिन सेल्वन भी खूब छाई हुई है. लेकिन इस सबके बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टेज पर जीनत अमान के मशहूर सॉन्ग 'दम मारो दम' और 'चुरा लिया है' पर डांस करती नजर आ रही हैं. वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और उनके साथ अक्षय खन्ना भी हैं. इस वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही कमाल की है.

इस थ्रोबैक वीडियो में ऐश्वर्या राय को गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह हाथ में गिटार लेकर भी परफॉर्म कर रही हैं. ऐश्वर्या राय का यह वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आता है और उनकी परफॉर्मेंस की तो वह तारीफ करते हुए थकते नहीं हैं. वैसे भी इस इन दोनों गानों पर ऐश्वर्या राय की परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त है और यह दोनों गानों ही बॉलीवुड की संगीत की दुनिया एवरग्रीन सॉन्ग माने जाते हैं.

49 वर्षीय ऐश्वर्या राय ने 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब जीता था. उन्होंने 1997 में तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसी साल बॉलीवुड डेब्यू बॉबी देओल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' से किया. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें सफलता 1999 में सलमान खान और अजय देवगन के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म से मिली. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का नंदिनी का किरदार यादगार रहा. इसके बाद ऐश्वर्या राय ताल, मुहब्बतें, देवदास, चोखेर बाली, धूम 2 और जोधा अकबर जैसी यादगार फिल्मों में नजर आईं. ऐश्वर्या राय की 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी हुई और उनकी एक बेटी आराध्या है.

Featured Video Of The Day
Gujarat Floods: गुजरात में Monsoon बना काल, बिगड़ गए हाल | Rains | Weather Update