फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में एक साथ नजर आए सलमान खान और ऐश्वर्या राय उसके बाद कभी एक साथ नज़र नहीं आए. ना किसी फिल्म में ना कभी एक दूसरे से बात करते दिखे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि ये आखिर कैसे हो सकता है, क्योंकि इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) खुद सलमान खान के गाने 'लेकर प्रभु का नाम' पर डांस करती नजर आ रही हैं. तो चलिए आपको भी दिखाते हैं वो वीडियो जिसे देखकर आप तो क्या खुद अभिषेक बच्चन भी धोखा खा सकते हैं.
वायरल हुआ ऐश्वर्या राय की हमशकल का वीडियो
इंस्टाग्राम पर aishwaryarai_the_love नाम से बने पेज पर इस लड़की का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ये लड़की सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के गाने पर लुक चेंज वीडियो क्रिएट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस लड़की की आंखें, स्माइल और अदाएं हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तरह है और एक बार देखकर आप तो क्या खुद अभिषेक बच्चन भी धोखा खा जाएंगे. इस वीडियो में ये लड़की ऐश्वर्या राय का यंग वर्जन लग रही हैं. हालांकि यह AI वर्जन भी लग रहा है, जिस पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिया है.
नेटिजन्स बोले-किस्मत ने भाईजान को दिया एक और मौका
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की हमशक्ल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 3.5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा की किस्मत सलमान खान को एक और मौका देते हुए. तो कोई इसे AI टेक्नोलॉजी बता रहा है और कह रहा है कि ये AI से क्रिएट किया गया वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि आप तो ऐश्वर्या राय से ज्यादा भी क्यूट लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी लग रही हैं और उनसे बेहतर ही दिख रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि किसी के पास सलमान खान का नंबर हो तो बोल दो लड़की मिल गई है. एक यूजर ने तो इस लड़की को सजेशंस देते हुए लिखा कि सलमान सर को अपना वीडियो शेयर कर दो, शायद किस्मत चमक जाए. बता दें कि सलमान खान ने इसी तरह से स्नेहा उल्लाल को फिल्मों में लॉन्च किया था, जो काफी कुछ ऐश्वर्या राय की तरह दिखती थीं.