ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने मारी टक्कर

ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर
Social Media
नई दिल्ली:

बुधवार (26 मार्च) को मुंबई के जुहू में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार को एक बस ने टक्कर मार दी, एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक महंगी कार दिखाई दे रही थी. इसके पीछे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की लाल रंग की बस थी. सोर्स ने बताया कि ऐश्वर्या उस कार में नहीं थीं जिसे बस ने पीछे से टक्कर मारी थी.

वीडियो में कार को दिखाया गया है जिसे बस की टक्कर से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ देर बाद वह तेजी से भाग गई. एक बेस्ट अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद, जुहू तारा रोड पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आवास के पास एक बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने बस ड्राइवर को थप्पड़ मारा.

अधिकारी के मुताबिक बस जुहू डिपो से निकली और जैसे ही अमिताभ बच्चन के आवास के पास पहुंची, उसने महंगी कार को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा, "बस ड्राइवर कार को हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा. इस दौरान पास के बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने ड्राइवर को थप्पड़ मारा." 

इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोलर रूम को फोन किया और एक टीम मौके पर पहुंची.अधिकारी ने कहा, "जब पुलिस पहुंची तो बंगले से आए सुपरवाइजर स्टाफ ने बस ड्राइवर से माफी मांगी. ड्राइवर ने इस मामले को यहीं खत्म कर दिया और बस को सांताक्रूज उपनगरीय स्टेशन की तरफ ले गया. कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं की गई."

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Case: Assam में Protest, Baksa Jail के बाहर गुस्साई भीड़ ने मांगा इंसाफ! क्या है मामला?