मां और बेटी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने काटा बर्थडे केक, पहली बार पैपराजी के सामने अराध्या बच्चन ने मॉम के लिए कही ये बात  

Aishwarya Rai Bachchan Birthday Celebration: ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन बेटी अराध्या बच्चन और मां के साथ सेलिब्रेट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय ने बर्थडे किया सेलिब्रेट
नई दिल्ली:

Aishwarya Rai Bachchan Birthday Celebration: ऐश्वर्या राय बच्चन ने 50वां जन्मदिन बीते दिन 1 नवंबर को सेलिब्रेट किया. इसी के चलते एक इवेंट में वह बेटी आराध्या और मां बृंदा राय के साथ नजर आईं. जबकि मीडिया के सामने बर्थडे केक काटा. इतना ही नहीं पैपराजी ने उनके लिए बर्थडे गाना भी गाया, जिसके चलते ऐश्वर्या उनके हाव-भाव से बेहद खुश नज़र आईं. केक काटने के बाद ऐश्वर्या ने कहा, "धन्यवाद. आपने मेरे लिए गाना गाया. बहुत-बहुत धन्यवाद." इस इवेंट में खास बात यह थी पहली बार पैपराजी को अराध्या बच्चन की आवाज सुनने को मिली. 

सामने आई तस्वीरों में ऐश्वर्या को अपनी मां और बेटी को केक का एक टुकड़ा खिलाते हुए देखा जा सकता है. केक काटने के बाद आराध्या अपनी मां को गले लगाते नजर आई.  जब ऐश्वर्या से केक का एक टुकड़ा खाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने ये कहा, "मैं करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. अभी नहीं खा सकती."

लुक की बात करें तो ऐश्वर्या ने सफेद चिकनकारी सूट पहना था. वहीं अपने लुक को छोटी सी बिंदी और रेड लिपस्टिक से पूरा किया. अपने बाल खुले रखे थे. वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आराध्या सफेद आउटफिट में अपनी मां के साथ ट्विनिंग कर रही थीं. वह अपने कैजुअल आउटफिट में थीं. बृंदा राय ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा अराध्या अपनी मम्मी के लिए दो शब्द कहते हुए भी इवेंट में नजर आईं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस पहली बार अराध्या की आवाज सुनकर हैरान हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Pakistani Spy पर धरपकड़, Youtuber Jyoti समेत कौन-कौन लपेटे में | India Army