शाहरुख के बाद ऐश्वर्या राय- महिमा चौधरी का पुराना विज्ञापन हुआ वायरल, 26 साल बाद दोनों एक्ट्रेस को देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Aishwarya Rai and Mahima Chaudhary Old Ad Viral: बीते दिनों एक्टर शाहरुख खान के जूते के विज्ञापन वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और महिमा चौधरी का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या राय और महिमा चौधरी का पुराना वीडियो देख फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के पुराने विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान के जूते का विज्ञापन वायरल हो गया था, जिसमें वह कूदते फांदते नजर आए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और महिमा चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दोनों का वायरल वीडियो देखकर फैंस उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं इस वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल सालों पुराने इस वीडियो में महिमा चौधरी एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या का इंतजार करती हुई दिख रही हैं. दरअसल, यह विज्ञापन एक फेयरनेस क्रीम का है, जो बेहद पुराना है. हालांकि अब दोनों एक्ट्रेस कम ही ऐसे विज्ञापनों में नजर आती हैं. लेकिन उनकी इस वीडियो को देखकर फैंस को एक्ट्रेस की याद आ गई है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ऐश्वर्या एकदम बार्बी डॉल की तरह लग रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, महिमा बेहद मासूम लग रही हैं. दोनों एक्ट्रेस की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

बता दें, ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने रिपीट फैशन के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई सेरेमनी में एक्ट्रेस अपना आउटफिट रिपीट करती दिखीं थीं, जिसके चलते वह ट्रोल हुई थीं. हालांकि फैंस उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म पोन्नी सेल्वन में नजर आई थीं. जबकि वह जल्द ही साउथ सुपर स्टार रजनी कांत के साथ अपकमिंग फिल्म जेलर में नजर आने वाली है, जिसकी चर्चा जोरों पर है. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?