अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी अराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं, जिसके चलते फैंस ही नहीं उनकी फैमिली भी बधाइयां देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के पेरेंट्स ने भी कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ बेटी को बर्थडे विश किया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
सिलसिला अभिषेक बच्चन से शुरु हुआ, जिन्होंने अपनी बेटी आराध्या, जो आज 12 साल की हो गई है उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं एक पोस्ट के जरिए दी. एक्टर ने छोटी आराध्या (Aaradhya Bachchan Photo) की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अराध्या को अपनी गोद में लिए हुए दिख रहे हैं. फोटो में उन्हें वाइट ड्रैस में देखा जा सकता है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी राजकुमारी! मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं."
बता दें, उमराव जान, गुरु, कुछ ना कहो और रावण सहित अन्य फिल्मों में साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की थी, जिसके बाद साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था.