सोशल मीडिया पर कंटेंट की कमी नहीं है और ऐसे में आपको एक से बढ़कर एक नगीने देखने को मिलते रहते हैं. जैसे कि आप इसी वीडियो को ले लीजिए. आपको असल में भले ऐश्वर्या और आराध्या को साथ में परफॉर्म करते देखने का मौका शायद जल्दी ना मिले लेकिन सोशल मीडिया की बदौलत आपको ये नजारा भी दिख जाएगा. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पहले ऐश्वर्या का ताल फिल्म का एक वीडियो चलता इसके बाद आराध्या के स्कूल के एनुअल इवेंट का वीडियो दिखता है जिसमें ऐश्वर्या की लाडली परफॉर्म करती नजर आ रही हैं और ऑडियंस में बैठीं लीजेंड्री एक्ट्रेस इस पल को अपने कैमरा में कैद कर रही हैं.
वीडियो को शेयर करने वाले एडमिन ने इस पर लिखा, जैसी मां वैसी बेटी. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग ऐश्वर्या के एरा की तारीफ करते नजर आए. बता दें कि ऐश का ये सीन सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी फिल्म ताल से है. ये फिल्म साल 1999 में आई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे.
वहीं आराध्या की बात करें तो वो स्कूल में ड्रामा और प्ले में हिस्सा लेती रहती हैं. वह शाहरुख खान के बेटे अबराम, सैफ और करीना के लाडले तैमूर अली खान के साथ भी प्ले कर चुकी हैं. ये सभी बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और इनके स्कूल का प्रोग्राम जब भी होता है वो मीडिया में छाया रहता है.