बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ग्रेस और शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक बार उन्होंने कैमरे के सामने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ये वाकया उस समय का है जब ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ हॉलीवुड की जानी-मानी होस्ट ओपरा विन्फ्रे के शो में नज़र आई थीं. ओपरा विन्फ्रे का यह शो दुनियाभर में काफी मशहूर है, और उस खास एपिसोड में उन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक से उनके रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प सवाल किए. बातचीत के दौरान ओपरा ने अचानक पूछा, “आप दोनों कभी कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस करते नहीं दिखे, ऐसा क्यों?” इस सवाल ने माहौल को हल्का-सा चौंकाने वाला बना दिया.
ओपरा के इस सवाल के बाद जो हुआ, वो काफी प्यारा और अनोखा पल था. ऐश्वर्या ने मुस्कुराते हुए अभिषेक की ओर देखा और इशारे में कुछ कहा. अभिषेक भी मुस्कुराए और फिर ऐश्वर्या के गाल पर एक प्यारा सा किस कर दिया. ये पल इतना नेचुरल और प्यारा था कि शो में मौजूद लोग और दर्शक दोनों ही चौंक गए. ऐश्वर्या और अभिषेक की ये ट्यूनिंग और मस्तीभरा अंदाज़ सभी को बेहद पसंद आया.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में इस इंटरव्यू का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस जोड़ी की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. यह पल इस बात का सबूत है कि प्यार और सादगी का मेल हर किसी का दिल जीत सकता है- चाहे वो ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन.