आराध्या बच्चन-अबराम खान ने किया साथ में परफॉर्म तो शाहरुख खान ने बनाया वीडियो, ऐश्वर्या राय कुछ यूं करती आईं चीयर

ऐश्वर्या राय बच्चन फैमिली और शाहरुख खान फैमिली को आराध्या और अबराम खान के स्कूल फंक्शन में स्पॉट किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अराध्या बच्चन और अबराम खान ने स्कूल में दी परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दो बड़े परिवार अपने बच्चों का हौसला पहुंचाने उनके स्कूल पहुंचे. बच्चन फैमिली की आराध्या और शाहरुख खान के बेटे अबराम एक साथ मंच पर दिखे. स्कूल के वार्षिक समारोह में दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अपने बच्चों के स्‍कूल के वार्षिक समारोह में शामिल हुए. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान की परफॉर्मेंस ने सभी का मन जीत लिया. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर और करण जौहर सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुईं. यह इस कार्यक्रम में अपने बच्‍चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे.

आराध्या और अबराम की क्रिसमस थीम वाली परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वायरल हो रहे एक क्लिप में आराध्या ने जहां लाल और सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. वहीं अबराम को सफेद स्वेटर और लाल मफलर में देखा जा सकता है. 

Advertisement

इस कार्यक्रम में सैफ अली खान, करीना कपूर, मीरा राजपूत, सुहाना खान, गौरी खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, पृथ्वीराज सुकुमारन और मनीष मल्होत्रा ​​जैसे अन्य सेलिब्रिटी शामिल थे. हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसी भी खबरे थी कि ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है और अलग रह रही हैं.हालांकि उस समय ऐश्वर्या स्ट्रीमिंग मूवी 'द आर्चीज' के प्रीमियर में शामिल हुई थीं, जिसमें बिग बी के पोते अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया था. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2007 में शादी की थी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब धक्का देने के आरोप में Rahul Gandhi घिरे तो Pappu Yadav ने किया था बीच-बचाव