ऐश्वर्या राय की गोद में बच्चा, सलमान खान भी हैं बैठे पास, वायरल फोटो देख फैंस बोले- काश ये सच होता

एक दौर में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. फैन्स को इनकी शादी के बेसब्री से इंतजार था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की अनदेखी फोटो वायरल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय और सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे कपल में से एक है जो कभी एक नहीं हो सका है. लेकिन आज भी जब उनका एक साथ वाला कोई वीडियो या फोटो वायरल होती है. तो, फैंस के जेहन में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. एक ऐसी पिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देख कर फैंस को फिर वही दिन याद आ गए हैं. जब दोनों के संबंध दोस्तान हुआ करते थे. दोनों एक साथ नजर भी आते थे. इस पिक को आप भी देखकर बताइए, आपके दिल में क्या ख्याल आता है.

बच्चे के साथ ऐश्वर्या और सलमान खान

एक दौर में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. फैन्स को इनकी शादी के बेसब्री से इंतजार था. आज भी दोनों से जुड़ी कोई खबर उठती है दोनों के पुराने मीम्स वायरल होने लगते हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर एक पिक वायरल हो रही है. इस पिक में सलमान खान काले लिबास में, माथे पर टीका लगाए दिख रहे हैं. ऐश्वर्या राय भी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर का लहंगा चोली पहना है. असल ट्विस्ट है एक नन्हा मुन्ना बच्चा. जो ऐश्वर्या राय की गोदी में है. सलमान खान ने भी उसे होल्ड किया है. पीछे भी एक कपल खड़ा हुआ दिख रहा है. जो शायद बेबी के मम्मी पापा हो सकते हैं. ये पिक शेयर की है सलमान खान एफटी ने.

Advertisement

ऐश्वर्या राय सलमान खान की जोड़ी

इस पिक को देखकर एक फैन ने लिखा कि काश ये सच होता. हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों को अपनी अपनी लाइफ प्रेजेंट में जीने देने का लिखा है. आपको बता दें कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम रिलीज होने से पहले से ही ये बज थे कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दूसरे को चाहते हैं. दोनों की शादी की खबरें भी जोरों पर थीं. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. और, ये जोड़ा जुदा हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article