केके के इस गाने ने सलमान और ऐश्वर्या राय समेत पूरे देश को रुला दिया था
नई दिल्ली:
मशहूर गायक केके का निधन हो गया है. उनका निधन 31 मई को कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद हुआ. उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. केके की गायकी की खासियत दर्शकों को अपने गानों के जरिये इमोशनल रखने का जादू थी. केके ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऐसे गाने गाए हैं जो उन्हें एक पल में यादों के झरोखे में ले जाते हैं. फिर 'हम दिल दे चुके सनम' के सलमान खान और ऐश्वर्या राय का गाना 'तड़प तड़प' के तो याद ही होगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore में 32 साल के युवक को आया Silent Attack, चंद मिनटों में हुई मौत | MP News