केके के इस गाने ने पूरे देश की आंखों को कर दिया था नम, ऐश्वर्या राय और सलमान खान की आंखों से नहीं थमे थे आंसू

केके के इस गाने में न सिर्फ सलमान खान और ऐश्वर्या राय रोते नजर आए, बल्कि सिनेमाघर में बैठे दर्शक भी अपने आंसुओं पर भी काबू नहीं रख पाए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
केके के इस गाने ने सलमान और ऐश्वर्या राय समेत पूरे देश को रुला दिया था
नई दिल्ली:

मशहूर गायक केके का निधन हो गया है. उनका निधन 31 मई को कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद हुआ. उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. केके की गायकी की खासियत दर्शकों को अपने गानों के जरिये इमोशनल रखने का जादू थी. केके ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऐसे गाने गाए हैं जो उन्हें एक पल में यादों के झरोखे में ले जाते हैं. फिर 'हम दिल दे चुके सनम' के सलमान खान और ऐश्वर्या राय का गाना 'तड़प तड़प' के तो याद ही होगा.

Featured Video Of The Day
Top News: Trump Tariff On India | PM Modi | Uttarakhand Cloudburst | Uttarkashi | Rahul Gandhi vs EC