ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने मालदीव पहुंच शेयर किया प्रकृति का खूबसूरत नजारा, देखें तस्वीरें

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या संग हाल ही मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पहुंचे मालदीव
नई दिल्ली:

लगता है मालदीव बॉलीवुड सितारों का फेवरेट वेकेशन स्पॉट बन चुका है. आए दिन किसी न किसी सितारे की मालदीव से तस्वीरें वायरल होती हैं. अब इस कड़ी में बच्चन परिवार भी शामिल हो गया है. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या संग हाल ही मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचे हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक ने यहां से कुछ बेहतरीन तस्वीरों को शेयर किया है, जिसे देख आपका भी मन प्रकृति की सुंदरता में रम जाएगा. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इस आइलैंड की बेहतरीन सुंदरता को पोस्ट किया है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपने होटल के कमरे से इन तस्वीरों को क्लिक किया है. अभिषेक ने इमेज के कैप्शन में लिखा है: "नींद से उठने के बाद यह दृश्य बुरा नहीं है." तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बीच पर ब्लू वाटर और व्हाइट रेत से आइलैंड का दृश्य काफी मनोरम दिखाई दे रहा है. ऐश्वर्या राय ने स्वीमिग पूर लोकेशन की तस्वीर को पोस्ट किया है और कैप्शन में इसकी खूबसूरती का बखान किया है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या संग बीते शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. तस्वीरों में तीनों कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे थे. बीते कुछ महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या लगातार यात्राएं कर रहे हैं. हाल ही में दोनों पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने पेरिस भी गए थे. बता दें कि जल्द ही ये कपल कई बड़े प्रोजेक्ट्स के माध्यम से फैन्स को एंटरटेन करते दिखेंगे.


Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
Lalan Singh ने विवादित Video Viral होने के बाद दिया पहला बयान, RJD पर आरोप | Bihar Elections