ऐश्वर्या-अभिषेक ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के संगीत में किया था डांस, वायरल हुआ थ्रोबैक Video

ऐश्वर्या राय शायद ही कभी अपनी निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं या फिल्म पार्टियों में शामिल होती हैं. हालांकि, वह 2018 में उदयपुर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत समारोह में शामिल हुई थीं और शानदार डांस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के संगीत में ऐश्वर्या-अभिषेक ने किया था डांस
नई दिल्ली:

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Dance Video : ऐश्वर्या राय शायद ही कभी अपनी निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं या फिल्म पार्टियों में शामिल होती हैं. हालांकि, वह 2018 में उदयपुर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत समारोह में शामिल हुई थीं और शानदार डांस किया था. इसमें उनके पति ने साथ दिया था और वह भी कमाल के डांस करते दिखे. दोनों अपनी फिल्म गुरू के गाने पर डांस किया था. उनकी फिल्म गुरू 2007 में आई थी. यह एक हिट फिल्म थी और खास बात यह है कि यह फिल्म मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी पर बनी थी. 

उनके डांस परफॉर्मेंस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें ऐश्वर्या को सिल्वर लहंगा और अभिषेक लाल कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं. YouTube  पर शेयर किए गए वीडियो पर ऐश के फ्रेंड्स ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा, 'कितना खूबसूरत परफॉर्मेंस है !! पर्दे पर ऐश्वर्या का डांस मिस करती हूं." एक अन्य ने कहा, "ओह, मुझे और देखना है" एक फैन ने यह भी लिखा, "तुम लोग साथ में कितने प्यारे हो."

ऐश्वर्या और अभिषेक ने ढाई अक्षर प्रेम के, सरकार राज, धूम 2, उमराव जान, गुरु और रावण सहित कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. ऐश्वर्या ने अभिषेक और अमिताभ बच्चन की फिल्म बंटी और बबली में स्पेशल डांस नंबर कजरारे भी किया था.

ऐश्वर्या आखिरी बार 2018 की फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं. वह अब कल्कि के एपिक नॉवेल पर आधारित मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 1 में नजर आएंगी. एक्ट्रेस फिल्म में डबल रोल में हैं. नंदिनी - पेरिया पज़ुवेत्तरैयार की पत्नी, और उनकी मूक मां - रानी मंदाकिनी देवी. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार