लाल साड़ी, बालों में गजरा और गले में लहराता मंगलसूत्र, इस लड़की ने गुंडों को सरेआम चटाई धूल- वीडियो देख भाईजान को जाएंगे भूल

इस लड़की ने बीच बाजार गुंड़ों की कुछ इस अंदाज में धुनाई की, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान. बॉलीवुड में तो कुछ ऐसा मिलना मुश्किल ही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऐश्वर्या लक्ष्मी का फाइटिंग सीन उड़ा देगा होश
नई दिल्ली:

अकसर सिनेमा में आपने देखा होगा कि एक हीरो होता है. जो अपनी हीरोइन को बचाने के लिए जान की बाजी लगा जाता है. कई गुंडों की एक साथ धुनाई कर देता है. लेकिन यूट्यूब पर एक ऐसा भी वीडियो मौजूद है, जिसमें सीन एकदम इसके उलट है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़की अकेले गुंडों की धुनाई कर रही है. उसने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. बालों में गजरा है और गले में मंगलसूत्र भी. फिर वह सरेआम बिना किसी बात की परवाह किए गुडों को हवा में घुमा रही है, और इधर-उधर फेंकती नजर आ रही है. इस वीडियो को यूट्यूबह पर अभी तक 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह वीडियो नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म 'गट्टा कुश्ती' का है. फिल्म का यह फाइटिंग वीडियो बहुत ही कमाल का है और ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इस सीन को बखूबी अंजाम दिया है. जिस तरह से वह एक्शन सीन कर रही हैं वह बहुत ही कमाल है. इस तरह से सीन बहुत ही कम मौकों पर देखने को मिलते हैं. 

Advertisement

इस वीडियो पर यूट्यूब पर खूब कमेंट आ रहे हैं. एक कमेंट आया है कि ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इस सीन को शानदार तरीके से अंजाम दिया है और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग कमाल की है. एक कमेंट में कहा गया है कि इसके लिए एक्टर भी बधाई के पात्र हैं. ऐसे एक्टर खासकर कॉलीवुड में बहुत ज्यादा नहीं हैं जो एक्ट्रेस को इस तरह का रोल करने का मौका दें. एक शख्स ने लिखा है कि अन्य महिलाओं की तरह लड़ने के बजाय, वह असल में फाइटर की तरह फाइटिंग कर रही हैं. उनका सीन देखकर मजा ही आ गया.

Advertisement

'तमिल' फिल्म गट्टा कुश्ती को रवि तेजा और विष्णु विशाल ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विष्णु विशाल और ऐश्वर्या लक्ष्मी लीड रोल में हैं. फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सबसे बड़ा रहस्य, कैसा होता है महिला संतों का जीवन? | Female Monk