रामायणम् का हैं इंतजार? इससे पहले आएगी AI रामायण सीरीज, ट्रेलर देख फैंस बोले- आदिपुरुष से 100...

रणबीर कपूर की रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर्फ दो पार्ट नहीं बल्कि AI सीरीज में रिलीज होगी रामायण
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की रामायण का जबसे फर्स्ट लुक सामने आया है फैंस इसके दीवाने हो गए हैं. हर कोई फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा ट्रेलर सामने आ गया है जिसे देखकर हर किसी को झटका लग गया है. सोशल मीडिया पर रामायण का ट्रेलर रिलीज किया गया है. मगर इसमें एक ट्विस्ट है. ये रणबीर कपूर की रामायण का नहीं बल्कि एआई की मदद से बनी रामायण सीरीज का है. जी हां अब रामायण पर एआई सीरीज आने वाली है और उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. ये ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है.

ट्रेलर हुआ वायरल

एआई सीरीज को सिनेफाई स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है. मेकर्स ने एआई से बने ट्रेलर को रिलीज भी कर दिया है. इस ट्रेलर में फैंस को राम, सीता, रावण और हनुमान समेत कई किरदारों की झलक दिखा द गई है. ट्रेलर की शुरुआत में सीता हरण का सीन दिखाया गया है. जिसमें लक्ष्मण की आवाज से ये शुरू होता है. ये ट्रेलर काफी इंप्रेस करने वाला है.

इस ट्रेलर की खास बात ये है कि इसमें कोई भी कलाकार बोलते नजर नहीं आ रहे हैं. मगर इसके डायलॉग्स बहुत ही जबरदस्त है. ट्रेलर के आखिरी में भगवान राम का भी डायलॉग है. जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. इन डायलॉग्स, और दमदार आवाज को बहुत पसंद किया जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि इस सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज भी हो चुका है.

रामायण के मेकर्स को लगा झटका

रामायण एआई सीरीज के आने से नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण के मेकर्स को झटका लगा है. ये फिल्म 4000 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो रही है. फिल्म 2 पार्ट्स में रिलीज होगी. मेकर्स फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. ऐसे में रामायण की आई सीरीज देखकर लोगों का क्रेज कम हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: सास, ससुर और जेठ गिरफ्तार, निक्की की बहन का बड़ा खुलासा | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article