Tadap Trailer: तड़प का एक्शन भरा दूसरा ट्रेलर रिलीज, कुछ इस अंदाज में दिखे अहान शेट्टी

Tadap Trailer: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ की रीमेक है. फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tadap Trailer: अहान शेट्टी की तड़प का नया ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100' की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. फिल्म के चार गाने तुमसे भी ज्यादा, तेरे सिवा जग में, तू जो मेरा हो गया है और होए इश्क ना रिलीज हो चुके हैं. अब फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में अहान शेट्टी के एक्शन अंदाज को देखा जा सकता है. 

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत 'तड़प' का दूसरा ट्रेलर रॉ और रियल एक्शन मूव्स से भरा हुआ है और इस रॉ, रियल और रहस्यमय ट्रेलर के जरिये फिल्म को करीब से रूबरू करवाया गया है जिसमें अहान ने खुद एक्शन सीन्स परफॉर्म किए हैं. रजत अरोड़ा अपने वनलाइनर के लिए पहचाने जाते हैं और इसमें कुछ मजेदार डायलॉग भी हैं. कुछ मजेदार डायलॉग है, 'सांप को दूध सिर्फ नाग पंचमी के दिन पिलाया जाता है बाकी के दिन घर में घुसने पर कुचल ही देते है' और 'बेटी ने प्यार की तड़प सुनी थी अब बाप प्यार की तड़प झेलेगा.'

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित औक मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: India Pakistan Ceasefire | Indian Army | Defence Budget | Turkey | Azarbaijan