रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और रणबीर कपूर को 27 साल के अहान पांडे ने चटाई धूल, सैयारा से बना डाला ये रिकॉर्ड

मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दस दिनों में ही इस फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कबीर सिंह, ये जवानी है दीवानी को सैयारा ने दी मात
नई दिल्ली:

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचा देगी ये किसी ने नहीं सोचा था. सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी और तब से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के एकदम करीब पहुंच गई है. ये एक ऐसी इंडियन लव स्टोरी है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. तभी कमाई के मामले में सारी फिल्मों को पछाड़कर सैयारा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन लव स्टोरी फिल्म बन गई है. अहान और अनीता की एक्टिंग की लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. आइए आपको बताते हैं सैयारा कौन-सी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर टॉप पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: शोले से 10 साल पहले धर्मेंद्र को सुपरस्टार बना सकती थी ये फिल्म, 70 लाख में कमाए थे 6 करोड़, जीते 5 अवॉर्ड

सैयारा का बजा डंका
सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 10 दिनों में ये फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस 383 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 18.50 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 75.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद फिल्म का इंडिया में टोटल कलेक्शन 250.75 करोड़ हो गया था. फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 306 करोड़ है. ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 77 करोड़ कमा चुकी है. जिसके बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 383 करोड़ हो गया है.

इन फिल्मों को दी मात
सैयारा ने 10 दिन में 383 करोड़ का कलेक्शन करके नंबर 1 पर बैठी शाहिद कपूर की कबीर सिंह को मात दे दी है. कबीर सिंह ने 10 दिनों में 375 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी. जिसने 351 करोड़ का कलेक्शन किया था और तीसरे नंबर पर ये जवानी है दीवानी 296 करोड़ के साथ थी. इन सभी फिल्मों को सैयारा ने मात दे दी है. सैयारा अब आगे और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है ये देखना होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: First Phase में Bumper Voting, 2nd Phase में किसका होगा दबदबा? | Rahul Kanwal