सैयारा से धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर अहान पांडे ने दर्शकों पर अपना जादू कर दिया है. अपनी इस लव-स्टोरी फिल्म से एक्टर ने नौजवानों को मर-मिटने पर मजबूर कर दिया है. इस स्टार किड्स ने नेपोटिज्म की बड़ी बहस के बीच खुद को बॉलीवुड में स्थापित करके दिखाया है. हालांकि, यह उनकी डेब्यू फिल्म है,लेकिन अगर शुरुआती करियर में ऐसी दो-चार फिल्में और मिल गई तो अहान बॉलीवुड पर अपना सिक्का जमा सकते हैं. सैयारा की हिट के बाद अहान पांडे की पूरी जन्म कुंडली खंगाली जा रही है. एक्टर की फैमिली और उनकी पर्सनल लाइफ पर जमकर बात की जा रही है. इस बीच हम आपको दिखाने जा रहे हैं सैयारा स्टार के बचपन की उन तस्वीरों को जिन्हें देखने के बाद किसी को भी अपना बचपन याद आ जाएगा.
अहान पांडे का परिवार
अहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को हुआ था. वह फिलहाल 27 साल के हैं. उनके पिता का नाम चिक्की पांडे और मां डिनी पांडे हैं. अहान की एक बहन अलाना पांडे हैं, जो विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे उनके अंकल हैं और अनन्या पांडे उनकी कजिन. बस पांडे परिवार इतना ही बड़ा है. बात करें अहान की तो वह बचपन में बहुत शरारती और सुंदर थे. फिल्म सैयारा की सक्सेस के बीच अहान की मां ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें अहान का पूरा बचपन दिख रहा है. डिनी के इस पोस्ट में अहान के बचपन की तस्वीरें, जिसमें वह अपनी मां और दादा जी के साथ भी दिख रहे हैं.
डिलीवरी डेट से पहले हुए थे अहान
इन पोस्ट में अहान की मां ने उनके जन्म के दौरान की भी तस्वीर शेयर की थी. अहान की मां ने बताया कि वह प्रीमेच्योर बच्चे हैं और उनका जन्म डिलीवरी डेट से 40 दिन पहले हुआ था और वह बहुत छोटे थे, लेकिन लंबे थे. अहान को अपने दादा-दादी से बहुत प्यार था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इसके बाद अहान की मां ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके अच्छे भविष्य की कामना की. इस पोस्ट में आप अहान के पैदा होने से दोस्तों संग मस्ती करने तक की तस्वीरें देख सकते हैं. अब सैयारा के दर्शकों को अहान की अगली फिल्म का इंतजार है और देखना होगा कि अब अहान अपने फैंस के लिए अब क्या सरप्राइज लेकर आते हैं.