अहान पांडे की 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर बनाए ये 7 रिकॉर्ड्स, ऋतिक-अभिषेक की फिल्मों को चटाई धूल

अहान पांडे की डेब्यू म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में अहान पांडे और अदिती पड्डा की लव-स्टोरी नौजवानों को भावुक कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saiyaara 7 Box Office Records on Opening Day: सैयारा ने ओपनिंग डे पर बनाए ये 7 रिकॉर्ड्स
नई दिल्ली:

Saiyaara 7 Box Office Records on Opening Day: अहान पांडे की डेब्यू म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में अहान पांडे और अदिती पड्डा की लव-स्टोरी नौजवानों को भावुक कर रही है. बीती 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने अपने ओपनिंग डे की कमाई से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. यशराज बैनर तले बनी फिल्म सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और यह उनके फिल्म डायरेक्शन करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. सैयारा ने पहले दिन कितनी कमाई की और क्या-क्या रिकॉर्ड्स अपने नाम किए आइए जानते हैं.

सैयारा ने ओपनिंग डे पर बनाए 7 रिकॉर्ड्स

1. भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग डे नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

2. भारतीय सिनेमा में किसी 'प्योर लव स्टोरी' की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई.

3. साल 2000 के बाद किसी डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिए ओपनिंग डे पर टिकटों की सबसे ज्यादा सेल हुई.

4. 'कहो ना प्यार है' और 'रिफ्यूजी' (2000) के बाद से 25 सालों में किसी किसी डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा टिकट बिके.

5. सैयारा मोहित सूरी के फिल्मी करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म.

6. कोविड 19 के बाद लव-स्टोरी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग.

7. कोविड के बाद एक ही दिन में 20 करोड़ का नेट कलेक्शन पार करने वाली पहली लव-स्टोरी फिल्म.

8000 शो से निकाले गए आंकड़े 

आपको बता दें कि भारत भर में सिर्फ 8,000 शो से ये आंकड़े निकाले गए हैं. 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग के लिए आमतौर पर 18,000 शो के आधे से भी कम. सैयारा को लेकर इसके लीड स्टार्स के साथ कोई मार्केटिंग और प्रचार नहीं किया गया. ना किसी बड़े शहर का दौरा, ना ही कोई इंटरव्यू, कोई सोशल मीडिया रील नहीं, ना किसी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की मदद ली गई है.
 

फिल्म की कहानी की बात करें तो अहान पांडे फिल्म में कृष कपूर के रोल में दिख रहे हैं, जो एक बहुत बड़ा सिंगर बनना चाहता है.  वहीं, अदिती पड्डा उसके लिए एक कंपनी के साथ मिलकर गाने लिखती है. दोनों के बीच प्यार हो जाता है और फिर होता है एक ऐसा हादसा, जिसके बाद फिल्म की एक्ट्रेस अपनी पूरी पिछली जिंदगी भूल जाती है. कहानी में आगे जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में चल रहे Voter List Revision पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?
Topics mentioned in this article