बॉक्स ऑफिस के किंग बने अहान, पीछे छूटे रणबीर और सलमान, सैयारा की ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी, टूटा ये रिकॉर्ड

अहान पांडे की फिल्म ने अपने छठे दिन यानी पहले बुधवार (23 जुलाई) को भी डबल डिजिट में कमाई जारी रखी. इसके साथ ही फिल्म नए रिकॉर्ड भी तोड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार तोड़ रही रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

न्यू कमर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. यह 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' की कमाई हफ्ते के दिनों में भी कम नहीं हुई है. बल्कि पहले सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने अपने पहले दिन के कारोबार से भी ज्यादा कमाई की. 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ने से इनकार कर रही है और अहान पांडे की इस फिल्म ने अब रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्का' को पछाड़ दिया है.

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

अहान पांडे की फिल्म ने अपने छठे दिन यानी पहले बुधवार (23 जुलाई) को भी डबल डिजिट में कमाई जारी रखी. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार 'सैयारा' ने अपने छठे दिन लगभग 21 करोड़ रुपये कमाए. ये अभी शुरुआती अंदाजे हैं और असल आंकड़े अभी आने बाकी हैं. इसके साथ ही फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये है. फिल्म ने अपने पहले रविवार को सबसे ज्यादा 35.75 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले सोमवार को यह नंबर घटकर 24 करोड़ रुपये रह गया. पहले मंगलवार को इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये कमाए. अब यह संख्या घटकर 21 करोड़ रुपये रह गई है.

सैय्यारा ने तोड़े रिकॉर्ड

रिकॉर्ड तोड़ने की बात करें तो फिल्म ने अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 147.28 करोड़ रुपये कमाए थे. सैय्यारा अब 'तू झूठी मैं मक्कार' से आगे निकल गई है. फिल्म ने सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है.

आदित्य चोपड़ा ने मोहित सूरी को दी थी वॉर्निंग?

अहान पांडे और अनीत पड्डा को 'सैय्यारा' से अपना ड्रीम डेब्यू मिला है. यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी है. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर मोहित सूरी ने खुलासा किया कि आदित्य चोपड़ा "सैय्यारा" बनाने को लेकर कनफ्यूजन में थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आएगी. जस्ट टू फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में, मोहित सूरी ने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें चेतावनी दी थी कि उनकी फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट '25 साल पुरानी' है. डायरेक्टर ने कहा, "उन्हें लगता था कि सिर्फ एक्शन फिल्में ही चल रही हैं और इस तरह की प्रेम कहानी बनाने का यह सही समय नहीं है." लेकिन मोहित सूरी को अपनी कहानी पर विश्वास था और यह कामयाब रही!

Featured Video Of The Day
Asia Cup Final: PAK को हराने के बाद PM मोदी का बड़ा बयान | Operation Sindoor | Team India Champion