विदेश में 'सैयारा' का धमाका, शाहरुख खान की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म को छोड़ा पीछे, बनी नंबर 1

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर लव-स्टोरी फिल्म सैयारा अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर चुकी है. इन दो हफ्तो में सैयारा साल 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है और इसी के साथ वह इडियन सिनेमा की हाइएस्ट ग्रासिंग लव-स्टोरी फिल्म भी बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूके बॉक्स ऑफिस पर का धमाका, पठान को पछाड़ा
नई दिल्ली:

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर लव-स्टोरी फिल्म सैयारा अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर चुकी है. इन दो हफ्तो में सैयारा साल 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है और इसी के साथ वह इडियन सिनेमा की हाइएस्ट ग्रासिंग लव-स्टोरी फिल्म भी बन गई है. सैयारा ने अपनी कमाई से देश-विदेश में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है और अब सैयारा ने शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म पठान को यूके के बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. सैयारा दूसरे वीक में यूके में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप भारतीय फिल्म बन गई है. इस लिस्ट मे सैयारा ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मो के पीछे छोड़ दिया है.

सैयारा ने पठान को पछाड़ा

फिल्म सैयारा ने पठान को पछाड़ते हुए यूके बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन की कमाई को पार कर दिया है, जबकि कोई भी इंडियन फिल्म अभी तक इस आंकड़े को छू नहीं पाई है. सैयारा की कमाई से पहले यह आंकड़ा 800K का था, जबकि शाहरुख खान की पठान ने 938K की कमाई की थी, जिसका रिकॉर्ड सैयारा ने तोड़ दिया. यूके बॉक्स ऑफिस पर इंडियन फिल्म की कमाई का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है. सैयारा (1,016,000), पठान (938000), धूम 3 (780,000), पीके (756,000), जवान (696,000), दिलवाले (689,000), बजरंगी भाईजान (670,000), एनिमल (657,000), कभी खुशी कभी गम (648,000) और माई नेम इज खान (620,000) रुपये है.

सैयारा का जलवा अभी भी बरकरार

बता दें, बीती 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और हालिया रिलीज फिल्म सन ऑफ सरदार 2, महावतार नरसिम्हा, किंगडम आदि फिल्मों के सामने मुसीबत बनकर खड़ी है. दर्शक अभी भी सैयारा के लिए टिकट विंडो पर लाइन लगाकर खड़े है. फिल्म मे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी जनरेशन जेड को खूब पसंद आ रही है और इसी हाइप की वजह से भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन मोटा पैसा बटोर रही है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram पर Debate, भिड़ गए Faiz Khan और Waris Pathan | Lok Sabha