भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी का कान फिल्म फेस्टिवल में भौकाल, प्रदीप और अक्षरा की मूवी का धांसू फर्स्ट लुक रिलीज

आपने अभी तक बॉलीवुड फिल्मों और सितारों को ही कान में दस्तक देते देखा होगा. लेकिन इस बार तो भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाकर रख दी है. फिल्म का नाम अग्निसाक्षी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोजपुरी मूवी अग्निसाक्षी की पहली झलक कान में रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडेय दोनों भोजपुरी फिल्मों की दुनिया के जाने माने चेहरे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग भी भोजपुरी दर्शकों के बीच जबरदस्त है. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस और सिंगर हैं तो प्रदीप पांडेय भी सुपर स्टार हैं. अब ये दोनों मिलकर भोजपुरी फिल्मों को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत हुई है दोनों की फिल्म अग्निसाक्षी से. इस मूवी का पोस्टर कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया है. दोनों ही सितारों ने इंस्टाग्राम पर इसका फर्स्ट  लुक शेयर करते हुए अपनी खुशी भी बांटी है.

प्रदीप पांडेय और अक्षरा सिंह दोनों ही इन दिनों फ्रांस के नीस शहर में हैं. जहां कान फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. ये संभवतः पहला मौका है जब किसी भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक कान फिल्म फेस्टिवल में जारी किया जा रहा है. इस मौके पर कान पहुंचे प्रदीप पांडेय और अक्षरा सिंह ने अपनी कुछ खास तस्वीरें भी शेयर कीं. जिसे देखकर कान में मौजूदगी की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. अपनी फोटो शेयर करते हुए प्रदीप पांडेय ने लिखा कि पहली बार किसी भोजपुरी कलाकार को काम में बुलाया गया है. ये पूरे भोजपुरियाओं की बड़ी जीत है. जो एक नया इतिहास भी  रच रही है. अक्षरा सिंह ने भी अपनी रिफ्रेशिंग फोटो शेयर की हैं.

Advertisement

दोनों सितारों ने मूवी का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस लुक में प्रदीप पांडेय के पीछे कंधे पर हाथ रख कर अक्षरा सिंह खड़ी हैं और उनके पीछे तीसरी एक्ट्रेस खड़ी दिखाई दे रही है. तीनों का ही लुक एकदम देसी है. और, तीनों के ही चेहरे खुश दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि अग्नि सिर्फ जलाती नहीं है पेट की आग भी बुझाती है. सात जन्म ही नहीं कई जन्मों के रिश्ते भी बनाती है. इसके आगे लिखा है कि खूबसूरत फिल्म अग्निसाक्षी का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हुआ है. साथ ही ये जानकारी भी दी है कि ये एक संस्कृति और संस्कारों से जुड़ी फिल्म है. फैंस यह पोस्ट देख कर का से एक्साइड नजर आ रहे हैं.  एक तरफ जहां फैंस  दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं तो दोनों की जोड़ी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.  एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा क्या बात है भोजपुरी शेरनी कान्स फेस्टिवल में. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत