35 साल पहले लोकल बस में बैठ अपनी फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म हुई थी सुपरफ्लॉप

साल 1990 में आई फिल्म अग्निपथ तो आपको याद होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. इस फिल्म की स्क्रीनिंग कोलकाता के स्टूडियो में भी रखी गई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जया बच्चन भी पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्म अग्निपथ के प्रीमियर में इस अंदाज में पहुंची थीं जया बच्चन
नई दिल्ली:

जया बच्चन को यूं तो पैपराजी के सामने पोज देना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता और वह आए दिन मीडिया वालों को डांट भी लगाती रहती हैं, लेकिन एक समय था जब जया बच्चन हंसमुख अंदाज में फोटो और वीडियो दिया करती थी. जी हां, आज हम आपको दिखाते हैं जया बच्चन का एक ऐसा थ्रोबैक वीडियो, जिसमें वह अपने पति और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के प्रीमियर के लिए कोलकाता पहुंची थीं और यहां पर उन्होंने हंस के फोटो और वीडियो भी क्लिक करवाई और माइक पर फिल्म के हीरो की तारीफ भी की. आइए आपको दिखाते हैं जया बच्चन का यह थ्रोबैक वीडियो.

जब अग्निपथ के प्रीमियर में पहुंचीं जया बच्चन

इंस्टाग्राम पर lehrentv नाम से बने पेज पर फिल्म अग्निपथ के प्रीमियर का एक वीडियो शेयर किया गया है. यह चैरिटी प्रीमियर कोलकाता के नंदन थिएटर में रखा गया था, जिसमें लोकल बस में सवार होकर जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती और फिल्म के कई स्टार फिल्म देखने पहुंचे थे और हजारों लाखों की संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे. इस दौरान जया बच्चन ने चुनरी प्रिंट के सीधे पल्ले की साड़ी कैरी की हैं और बहुत ही हंसमुख अंदाज में वह नजर आ रही हैं. जया बच्चन ने माइक पर फिल्म में कृष्णन अय्यर एम ए नारियल पानी वाला यानी कि मिथुन चक्रवर्ती के कैरेक्टर की तारीफ भी की, तो वहां बैठे मिथुन चक्रवर्ती भी हंसने लगें.

Advertisement

यूजर्स बोले जया बच्चन हंसती भी हैं?

इंस्टाग्राम पर अग्निपथ फिल्म के चैरिटी प्रीमियर का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 18000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि जया बच्चन हंसती भी हैं? इसके साथ शॉकिंग इमोजी शेयर की. तो एक यूजर ने मिथुन चक्रवर्ती की तारीफ की और लिखा मिथुन दा कितने हैंडसम हैं. बता दें कि 1990 में फिल्म अग्निपथ मुकुल एस आनंद ने डायरेक्ट की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी, नीलम कोठारी, अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार थे. यह फिल्म इतनी हिट हुई थी कि साल 2012 में इस फिल्म का रीमेक बना, जिसमें ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. 

Advertisement