76 की उम्र में इस सुपरस्टार की लवलाइफ के सोशल मीडिया पर चर्चे, गर्लफ्रेंड के साथ वायरल हुई फोटो

इस सुपरस्टार की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. इसे एक्शन किंग भी कहा जाता है. इन दिनों 76 वर्षीय एक्टर की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो और लवलाइफ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
76 साल के सुपरस्टार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

इस सुपरस्टार की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. बॉडी बिल्डिंग की दुनिया का यह शहंशाह रह चुका है और हॉलीवुड फिल्मों का टर्मिनेटर. एजेंट से लेकर रोबोट तक के किरदार यह परदे पर निभा चुका है और हर बार इसके अंदाज ने फैन्स का दिल जीता है. एक समय यह दुनिया के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में टॉप पर थे और हाल ही में इनकी एक्शन-ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. लेकिन इन दिनों 76 वर्षीय ये एक्टर फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की एक फोटो है. वजह है उनकी लवलाइफ. जी हां, 48 साल की गर्लफ्रेंड के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की लेटेस्ट फोटो में उन्हें जर्मनी के ऑक्टूबरफेस्ट में गर्लफ्रेंड हीदर मिलिगन के साथ देखा गया. टर्मिनेटर स्टार शनिवार को जर्मनी के म्यूनिख में 118वें सालाना ऑक्टूबरफेस्ट में नजर आए. अर्नोल्ड कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं. अर्नोल्ड श्वार्जनेगरी गर्लफ्रेंड हीदर फिजियोथेरेपिस्ट हैं. दोनों लगभग 10 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों को पहली बार 2013 में एक साथ देखा गया था. उसी समय दोनों की दोस्ती की खबरें भी आई थीं. 

हॉलीवुड सुपरस्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर 2011 में पत्नी मारिया श्राइवर से अलग हो गए थे. मारिया और अर्नोल्ड का रिश्ता उस समय खत्म हो गया था जब उन्हें यह पता चला कि एक्टर का हाउसकीपर के साथ अफेयर रहा है और उनका एक बेटा भी है. मारिया और अर्नोल्ड का तलाक 2021 में हुआ था. अर्नोल्ड की पहली फिल्म लो बजट 'हरक्युलिस इन न्यूयॉर्क (1979)' मूवी थी. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में टर्मिनेटर, प्रीडेटर, कमांडो, टोटल रिकॉल, पम्पिंग आयरन, ट्रू लाइज, रेड हीट, कोनन द बारबेरियन और द लास्ट स्टैंड के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News