उम्र 63, इनकी फिल्म के रीमेक से चमकी अजय देवगन की तकदीर, अब पैन इंडिया फिल्म के पोस्टर से उड़ जाएगी बॉलीवुड की नींद

मलयालम फिल्मों के इस सुपरस्टार की उम्र 63 है लेकिन उनकी दो फिल्में तो अजय देवगन को दो ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दे चुकी हैं. अब वह एक शानदार पैन इंडिया फिल्म के साथ दस्तक देने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साउथ के सुपरस्टार की अगली फिल्म का पोस्टर उड़ा देगा होश, अभी ट्रेलर बाकी है
नई दिल्ली:

साउथ के इस एक्टर के कहने ही क्या. हाल ही में जेलर में सिर्फ कैमियो में नजर आया था और रजनीकांत के साथ इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी एक्टिंग और हर फिल्म में कुछ हटकर कैरेक्टर इस साउथ सिनेमा में खास बनाते हैं. इनकी फिल्म दृश्यम के रीमेक ने तो अजय देवगन को उनके करियर की दो शानदार हिट फिल्में भी दीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मलयालम एक्टर मोहनलाल की. मोहनलाल हाल ही में जेलर में एक कैमियो में दिखे थे. मोहनलाल को फैन्स प्यार लालेतन और लालू भी कहते हैं. यही नहीं, उन्हें यूनिवर्सल स्टार भी कहा जाता है. उनका गैंगस्टर अंदाज काफी पसंद किया गया था और मलयालम दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया था.

अब उनकी अगली फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसे देखकर बेशक बॉलीवुड की नींद हराम हो जाएगी क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म है. मोहनलाल उर्फ लालू की अगली फिल्म 'मलैकोटै वालिबन' है. इस फिल्म का ऐलान 2022 में हुआ था और इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अभ ऐलान कर दिया गया है कि फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है. मोहनलाल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है और ट्वीट किया है, 'काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वालिबन 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' इस तरह मोहनलाल के फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ गई है क्योंकि इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 

Advertisement

बताया जाता है कि 63 वर्षीय मलयालम एक्टर की फिल्म 'मलैकोटै वालिबन' की शूटिंग लगभग 130 दिनो तक राजस्थान, चेन्नई और पुदुचेरी में हुई है. फिल्म को लीजो जोस पेलिसरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मोहनलाल के अलावा सोनाली कुलकर्णी, दानिश सैत, हरीश पेरादी, मणिकंदन अचारी, राजीव पिल्लई और हरीप्रशांत नजर आएंगे. इस तरह फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप