- श्रीलीला 24 वर्ष की हैं और तमिल, तेलुगू, कन्नड़ तथा हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं.
- वह बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं, जो इस साल रिलीज होगी.
- श्रीलीला ने रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में भी काम करने के लिए फिल्म साइन की है.
Sreeleela New Film: इस एक्ट्रेस की उम्र है सिर्फ 24 साल. लेकिन तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी वह बराबर काम कर रही हैं. पुष्पा 2 के 'किसिक' गाने ने तो पूरे देश में ही धूम मचाकर रख दी थी. कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में वो जल्द ही नजर आने वाली हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ गई है. एक्टिंग का पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह और एनिमल स्टार बॉबी देओल के साथ इस एक्ट्रेस की अगली फिल्म आ रही है. जानते हैं इसका नाम? इस एक्ट्रेस का नाम श्रीलीला हैं.
बॉबी देओल और रणवीर सिंही की फिल्म में पुष्पा 2 एक्ट्रेस
श्रीलीला अपने जबरदस्त फैनबेस के लिए पहचानी जाती हैं और श्रीलीला इस साल 'आशिकी 3' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. इसी बीच, इंडस्ट्री से आ रही खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वो दो दमदार सितारों रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, 'श्रीलीला रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में जुड़ चुकी हैं. खास बात ये है कि तीनों ही एक्टर्स अपने किरदारों के लिए खुद को पूरी तरह से बदलने में जुटे हैं. इस फिल्म की डिमांड ही ऐसी है कि इसमें उनसे वो जोश और बदलाव देखने को मिलेगा, जो अब तक कभी नहीं देखा गया.'
श्रीलीला का बॉलीवुड डेब्यू
श्रीलीला आशिकी 3 फिल्म से बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. दोनों की नई जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है और फैंस इनकी केमिस्ट्री को पसंद भी कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
श्रीलीला का फिल्म करियर
श्रीलीला भारतीय मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम करती हैं. डेट्रॉइट, मिशिगन में जन्मीं और बेंगलुरु में पली-बढ़ीं श्रीलीला ने 2017 में बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू किया. 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' से लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया. 2021 में तेलुगु फिल्म 'पेल्ली सांडाडी' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा. धमाका (2022) और गुंटूर करम (2024) जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग और डांस की जमकर तारीफ हुई.