शाहरुख की लाडली सुहाना खान को डेट कर रहे हैं अगस्त्य नंदा! यकीन नहीं तो यहां देख लीजिए प्रूफ

बर्थडे पार्टी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. और अब पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा है. इस वीडियो में कुछ ऐसा नजर आया है, जिसके बाद फैन्स कहने लगे हैं कि अगस्त्य और सुहाना के बीच पक्का कुछ चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुहाना खान-अगस्त्य नंदा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था, जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स ने शिरकत की. इस बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर, ओरी, खुशी कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान, अगस्त्य नंदा ने अपने प्रजेंस से चार चांद लगा दिए. बर्थडे पार्टी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. और अब पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा है. इस वीडियो में कुछ ऐसा नजर आया है, जिसके बाद फैन्स कहने लगे हैं कि अगस्त्य और सुहाना के बीच पक्का कुछ चल रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो को varindertchawla नाम के इंस्टाफ पेज से शेयर किया गया है. वीडियो आफ्टर पार्टी का लग रहा है, जिसमें सभी अपने-अपने घर जाते दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तानिया श्रॉफ गेस्ट को सी ऑफ करने बाहर आई हैं और इस दौरान उनके साथ अगस्त्य नंदा भी हैं. वहीं अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी हैं. वीडियो में अगस्त्य सुहाना का ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं. सुहाना को गाड़ी में बिठाकर अगस्त्य ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया, जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "ये दोनों पक्का डेट कर रहे हैं". तो एक अन्य ने लिखा, "अगस्त्य जेंटलमैन है". वही एक और यूजर लिखते हैं, "दाल में जरूर कुछ काला है". इस तरह से लोगों की इस वीडियो पर ढेरों मजेदार रिएक्शन आए हैं. 

ये भी देखें: मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्‍म 'गुमराह' का किया प्रमोशन


Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: रेगिस्तान में भीषण 'जल प्रहार', Sawai Madhopur, Udaipur, Kota में बाढ़ जैसे हालात
Topics mentioned in this article