सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कायम है. सैयारा ने 300 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन को पार कर लिया है और अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों की ये पहली पसंद बनी हुई है. एनडीटीवी से खास बातचीत में फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इस बात का इशारा पहले ही दे दिया था कि फिल्म भारत में 350-400 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है. फिल्म इसी कलेक्शन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है. लेकिन आप जानते हैं कि सिनेमाघरों में फिल्म देखते हुए सिर्फ आम जनता ही नहीं रो दे रही है बल्कि फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमला नाहटा के मुंह से भी चीख निकल गई थी और आंखें नम हो गई थीं. आइए उनके शब्दों में ही जानते हैं आखिर सैयारा देखते हुए उनके साथ क्या हुआ था?
आखिर मामला क्या है?
सैयारा को लेकर एनडीटीवी से हुए विशेष बातचीत में कोमला नाहटा ने कहा, 'मैं आशिकी 2 से कहीं बेहतर सैयारा को मानता हूं. ये सही मायनों में दो न्यू कमर्स की लॉन्चिंग हैं. जो चेहरे पर मुस्कान तो कम लाती है लेकिन रुलाती ज्यादा है. अगर कोई लव स्टोरी ऑडियंस को रुला दे तो उसके बाद दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती. इस फिल्म के साथ ऐसा ही है. प्री क्लाइमेक्स सीन में मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ...'
सैयारा को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने आगे कहा, 'मैं बताना चाहूंगा प्री क्लाइमेक्स सीन में एक सीन है. उस सीन के बारे में बताऊंगा नहीं क्योंकि बहुतों ने फिल्म अभी देखी नहीं है. इस सीन को देखकर मैं कुछ ऐसे रोया कि एक्चुअली मेरी चीख निकल गई. ये तब होता है जब कहानी दिल को छूती है. इस फिल्म में एक और चीज है नॉर्मली ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सीटियां तालियां बजती हैं, लेकिन इसमें ना सीटी ना ताली ऑडियंस चुपचाप बैठी है.'
सैयारा का बॉक्स ऑफिस तूफान?
सैयारा को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने पहले ही इशारा कर दिया था कि सिनेमाघरों में तूफान आने वाला है. सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड़्डा नजर आए हैं. जबकि उनका साथ राजेश कुमार और वरुण बडोला ने दिया है. फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म अपने बजट का लगभग छह गुना अभी तक कमा चुकी है.
सैयारा फुल वीडियो