सैयारा देखने के बाद थियेटर में दिखा कुछ ऐसा नजारा, हीरो-हीरोइन बन गया कपल और क्रिएट किया मैजिकल मोमेंट

खबर है कि अहान पांडे की फिल्म ने दो दिन में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. इसके साथ ही इस फिल्म ने उम्मीद जगाई है कि ये इस साल की हिट फिल्मों में से एक हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैयारा देखने के बाद कपल भी हुआ रोमांटिक
Social Media
नई दिल्ली:

अहान पांडे और अनीत पड्डा की Saiyaara इस वक्त यंगस्टर्स के बीच छाई हुई है. थियेटर्स हाउसफुल जा रहे हैं और इसका सीधा असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिख रहा है. कलेक्शन के अलावा फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉजिटिव चर्चा है और जिस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं उससे इस फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यंग कपल फिल्म देखने के बाद अपना एक मोमेंट क्रिएट करता नजर आया.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि फिल्म खत्म हो रही थी और आखिर में क्रेडिट्स चल रहे थे. इस बीच आगे स्कीन के पास एक कपल था. अचानक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को उठाकर गोल-गोल चक्कर लगाने लगता है. फिल्म खत्म होने के बाद इस सीन ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया और ये सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है.

Saiyaara Box Office Collection:

खबर है कि अहान पांडे की फिल्म ने दो दिन में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. इसके साथ ही इस फिल्म ने उम्मीद जगाई है कि ये इस साल की हिट फिल्मों में से एक हो सकती है. साथ ही अहान और अनीत ने यंग स्टार्स के लिए एक अच्छा खासा कॉम्पिटीशन सेट किया है. खासतौर पर अहान ने दिखा दिया कि उनमें टैलेंट है और वो इंडस्ट्री में बेहतर मौके डिजर्व करते हैं. हाल में एक और स्टार किड शनाया कपूर ने डेब्यू किया था लेकिन उनकी फिल्म इस तरह का बज क्रिएट करने में नाकाम रही थी.


 

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Russia India Defence Deal: पुतिन आएंगे..मेगा डील होगी! | Putin Visit India