विकी कौशल के बाद कैटरीना कैफ को भी हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

विकी कौशल (Vicky Kaushal) के बाद खबर आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना (Katrina Kaif) कैफ कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोरोना से संक्रमित (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विकी कौशल (Vicky Kaushal) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बादअब खबर आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने इस जानकारी को एक पोस्ट के जरिये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है. बता दें कि विकी कौशल कैटरीना कैफ के काफी करीबी दोस्त बताये जाते हैं. दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी होते हैं. यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी विकी कौशल कैटरीना से मिलने उनके घर पहुंचे थे, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Instagram) ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. एक्ट्रेस लिखती हैं, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन रहूंगी. डॉक्टर द्वारा सुझाये गए सभी जरूरी प्रोटोकॉल को मैं फॉलो कर रही हूं. मेरे संपर्क में आने वाले उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे अपना टेस्ट जल्द से जल्द करवा लें”.

बात करें कोरोना की तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसके मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आमिर खान (Aamir Khan), गोविंदा (Govinda), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. हालांकि, हाल ही में कार्तिक आर्यन कोरोना मुक्त हो गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था. ऐसे में विकी कौशल (Vicky Kaushal) के बाद अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के कोरोना संक्रमित होने की खबर आने से फैन्स की चिंता बढ़ गई है.   

Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics