दुल्हन ने नाच-नाचकर किया बुरा हाल लेकिन दूल्हे महाशय ने एक नजर देखा भी नहीं- ये है अजब गजब वीडियो

Dulhan ka Dance Video: एक दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसके डांस से ज्यादा दूल्हे के एक्सप्रेशन्स ने लोगों का ध्यान खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन ने नाच-नाचकर किया बुरा हाल लेकिन दूल्हे महाशय ने एक नजर देखा भी नहीं- ये है अजब गजब वीडियो
Dulhan ka Dance Video: शादी में दुल्हन का मजेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादियां नाच गाने के बिना अधूरी सी लगती है. म्यूजिक और धूम धड़ाके के साथ ही शादियों का असली मजा आता है. वहीं आज कल तो शादी में बजते डीजे की धुन पर खुद को थिरकने से दूल्हा और दुल्हन भी रोक नहीं पाते और स्टेज पर ही डांस परफॉर्मेंस शुरू हो जाती है. एक ऐसी ही दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की डांस से ज्यादा ध्यान दूल्हे के एक्सप्रेशन्स ने खींचा है.

जमकर नाची दुल्हन

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में शादी की स्टेज पर दुल्हन खड़ी होकर कमर हिला-हिला कर डांस करने लगती है. ‘मेरे सईया सुपरस्टार' गाने पर वह अपने होने वाले दूल्हे की तरफ इशारा करते हुए गजब का डांस करती है. सिर नीचे झुकाए, बीच-बीच में दूल्हे की ओर देखती हुई सब भूल कर अपने इस पल को एन्जॉय करती दिखती है. लेकिन दुल्हन की डांस से ज्यादा ध्यान खींचा दूल्हे के एक्सप्रेशन्स ने. जहां दुल्हन भरे समाज में अपने ‘सईया' के लिए डांस करने लगती है तो वहीं दूल्हे को जैसे इसकी खबर ही नहीं, वो मुंह घुमाएं बैठा रहता है. ऐसा लगता है उसे अहसास ही नहीं कि उसके आस-पास में क्या कुछ हो रहा है.

Advertisement

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस मजेदार वीडियो पर 90 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आज कल की लड़कियां कुछ भी कर रही हैं अपनी शादी में. दूसरे ने लिखा, दूल्हा किसी और लड़की के विचार में गुम है लगता है. तीसरे ने लिखा, दूल्हा सोच रहा है, मैं तो सुपर स्टार हूं नहीं ये किसे कह रही है. एक अन्य ने लिखा, दूल्हा मोहमाया से ऊपर उठ चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America ने Japan और South Korea पर लगाया 25% टैरिफ