पंजाब में भारी जीत के बाद 'AAP' ने शेयर किया शाहरुख खान का वीडियो तो फैंस ने शेयर किया मीम बोले- आखिर वो दिन आ ही गया...

हाल ही में आप-आम आदमी पार्टी (AAP)के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो फिल्म चक दे इंडिया फिल्म का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब में भारी जीत के बाद 'AAP' ने शेयर किया शाहरुख खान का वीडियो
नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव हो गए और अब इन चुनावों के रिजल्ट भी तेजी से आ रहे हैं. जहां उत्तराखंड में बीजेपी, उत्तर प्रदेश में बीजेपी, मणिपुर गोवा में भी बीजेपी अपनी जीत की ओर अग्रसर है. वहीं दूसरी ओर पंजाब में आप का डंका बज रहा है. जी हां, अब तक आप- आम आदमी पार्टी (AAP) 91 सीटें अपने कब्जे में कर चुकी है. वहीं जीत की ओर अग्रसर होते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आप के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

हाल ही में आप-आम आदमी पार्टी (AAP)के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो फिल्म चक दे इंडिया फिल्म का है. फिल्म के इस सीन में दिखाया जाता है कि जब  भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप फाइनल में अपनी जगह बना लेती है. तब फिल्म में कबीर खान के किरदार निभा रहे  शाहरुख खान का ऐसा रिएक्शन होता है. इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं  कोई बधाई दे रहा है तो किसी ने मीम शेयर करते हुए कहा-आखिर वो दिन आ ही गया

बता दें कि इस बार आप का एजेंडा 'बदलाव'  है. उन्होंने एक बडें बदलाव के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया था और वे बाकियों से आगे भी हैं. फिलहाल तो बता दें कि कांग्रेस के नेता चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू इस रेस में पीछे हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द