The Archies के बाद फिर एकजुट हुए स्टार किड्स, बोमन इरानी का बेटा डायरेक्टर, श्रीदेवी की बेटी हीरोइन और सैफ का बेटा हीरो

The Archies: द आर्चीज हाल ही में रिलीज हुई और स्टार किड्म की एक्टिंग को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं. द आर्चीज फेम खुशी कपूर की अगली फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ हो सकती है, जिसके डिटेल सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
The Archies फेम खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की बनेगी जोड़ी
नई दिल्ली:

द आर्चीज में दर्शकों ने स्टार किड्स का जमघट देखा. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आईं. श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी दिखीं और बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी ने आर्चीज के जरिए सिनेमाई दुनिया में कदम रखा. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इस फिल्म में दिखाई दिए. फिलहाल स्टार किड्स ने ट्रेंड करना भी बंद नहीं किया है कि एक और फिल्म की तैयारी शुरु हो चुकी है जिसमें स्टार किड्स फिर एक साथ होंगे. क्या आप जानते हैं कौन से हैं वो स्टार किड्स जो एक साथ पेयर करेंगे. अगर नहीं तो जान लीजिए.

श्रीदेवी की बेटी, सैफ का बेटा

बेशक अपने फिल्मी करियर में सैफ अली खान को श्रीदेवी जैसी अजीम एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका न मिला हो लेकिन उनके बेटे जरूर श्रीदेवी की बेटी के साथ काम कर सकेंगे. इस संबंध में फिल्मफेयर ने अपने  इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पिक शेयर कर ये जानकारी दी है. इस पिक में श्रीदेवी के बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. कैप्शन के मुताबिक इस फ्रेश पेयरिंग अलर्ट बताया है. फोटो पर लिखे कैप्शन के मुताबिक खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान जल्द ही स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं. ये एक रोम कॉम मूवी होगी जिसे कायोजे ईरानी बना रहे हैं. कायोजे इरानी बोमन इरानी के बेटे हैं.

खुशी की दूसरी, इब्राहिम की पहली फिल्म

फिल्म फेयर की दी जानकारी के मुताबिक फिल्म बनती है तो ये खुशी कपूर की दूसरी फिल्म होगी लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस ये उनकी पहली ही मूवी होगी. जबकि इब्राहिम अली खान इस मूवी के जरिए पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे. बोमन इरानी के बेटे को भी अपने जौहर दिखाने का ये पहला ही मौका मिलेगा. देखना ये है कि स्टार किड्स का ये एक और वेंचर क्या दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरता है या नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article