CID के ACP प्रद्युम्न शो को कह रहे हैं गुड बाय, ये फिल्म स्टार बनेगा नया एसीपी

यह बदलाव तब आएगा जब एसीपी प्रद्युमन के किरदार का सीरीज में अंत होता है. कहानी के मुताबिक एसीपी प्रद्युमन की हत्या हो जाती है और मामले को सुलझाने के लिए एसीपी आयुष्मान को लाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CID में आए नए एसीपी
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर पार्थ समथान मशहूर टेलीविजन शो सीआईडी ​​में एसीपी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. पार्थ एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाएंगे जो शिवाजी साटम की लंबे समय से चली आ रहे किरदार की जगह लेंगे. एक इंटरव्यू में पार्थ ने इस तरह के स्टैब्लिश्ड किरदार को निभाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताई. उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह ऑफर मिला तो उन्हें इसे स्वीकार करने में दुविधा हुई. हालांकि अपने परिवार के साथ इस बारे में चर्चा करने के बाद, जिन्होंने शुरू में सोचा कि वह मजाक कर रहे हैं, उन्होंने इस अवसर को एक्सेप्ट करने का फैसला किया.

पार्थ ने कहा, "यह एक प्रेस्टीजियस शो है जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर चल रहा है. जब मैंने अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा की तो उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं. लेकिन जब मैंने उन्हें बताया कि मैं इसे सीरियसली कर रहा हूं तो उन्हें बहुत गर्व हुआ. एसीपी प्रद्युमन की ऐसी महान जगह को भरना असल में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि मैं उनकी जगह एसीपी आयुष्मान के तौर पर काम कर रहा हूं. यह एक नया किरदार है, एक नई कहानी है. हम कहानी को नए रोमांच और रहस्य के साथ आगे बढ़ाएंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनूंगा. यह मेरे लिए एक क्रॉस-कोलैब है... मुझे इस तरह के शो का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है."

यह बदलाव तब आता है जब एसीपी प्रद्युमन के किरदार का सीरीज में अंत होता है. कहानी के मुताबिक एसीपी प्रद्युमन की हत्या हो जाती है और मामले को सुलझाने के लिए एसीपी आयुष्मान को लाया जाता है. पार्थ ने बताया कि उनका किरदार एसीपी प्रद्युमन की हत्या की जांच करेगा और साथ ही दूसरे मामलों को भी संभालेगा. उन्होंने कहा कि उनका किरदार पिछले एसीपी से अलग है जो शो में एक नया आयाम जोड़ता है.
 

Featured Video Of The Day
'बदतमीजी से जश्न...' New Year को लेकर मौलाना बरेलवी का विवादित बयान | BREAKING NEWS