धड़क 2 से बागी 4 तक बॉलीवुड की 10 नई जोड़ियां, 5वीं जोड़ी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड

Fresh Bollywood Pairings: सैयारा बॉक्स ऑफिस पर अपनी कहानी, संगीत और नई जोड़ी की वजह से ब्लॉकबस्टर बन गई है. आने वाले समय में बॉलीवुड में अनीत पड्डा और अहान पांडे जैसी ये 10 जोड़ियां नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fresh Bollywood Pairings: सैयारा के बाद बॉलीवुड में नजर आएंगे ये फ्रेश जोड़ियां
नई दिल्ली:

सैयारा बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की तरफ कदमताल कर रही है. सैयारा की फ्रेश जोड़ी अनीत पड़्डा और अहान पांडे ने दर्शकों के दिलों में इतने गहरे तक जगह बनाई है कि कोई उनकी एक्टिंग को देखकर आंसू बहा रहा है तो कोई चिल्ला रहा है. अनीत और अहान की जोड़ी ने दिखा दिया है कि अगर कहानी में दम हो और जोड़ी शानदार हो तो फिल्म को सिनेमाघरों में चलने से कोई नहीं रोक सकता. ये तो बात हुई अनीत पड़्डा और अहान पांडे की. लेकिन 1 अगस्त को भी सिनेमाघरों में दो ऐसी जोड़ियां नजर आने वाली हैं जो पहले एक साथ कभी नहीं देखी गईं. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स पर जिनकी ऑनस्क्रीन पर पहली बार जोड़ी बन रही है...

1. धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी
धड़क 2 में सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी एक इमोशनल प्रेम कहानी को पेश करेगी. ये फिल्म तमिल हिट 'परियेरम पेरुमल' से प्रेरित है और जातिगत मुद्दों को संवेदनशीलता से उजागर करती है. फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. 1 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है.

 2. सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का तड़का लगा है.

3. परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर
परम सुंदरी में सिद्धार्थ और जान्हवी एक उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक प्रेम कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. यह रोमांटिक कॉमेडी पंजाबी और केरल की संस्कृतियों के टकराव को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है.

Advertisement

4. थामा में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना 
मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की थामा में आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी एक वैम्पायर रोम-कॉम में नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं. 

Advertisement

5. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला 
अनुराग बासु की अनाम फिल्म में कार्तिक आर्यन और तेलुगु स्टार श्रीलीला की जोड़ी एक गहन प्रेम कहानी लेकर आएगी. श्रीलीला की बॉलीवुड शुरुआत और कार्तिक की रोमांटिक छवि इस फिल्म को खास बनाती है. इसे आशिकी 3 बताया जा रहा है लेकिन निर्माता इसे लेकर खामोश हैं.

Advertisement

6. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और मृणाल ठाकुर
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी पारिवारिक रोमांटिक ड्रामा में दिखेगी. फिल्म कॉमेडी और इमोशंस का कॉकटेल है. फिल्म का निर्देशक शशांक खेतान कर रहे हैं.

Advertisement

7. वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी
वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी रोमांस के साथ ही एक्शन करती भी नजर आएगी.

8. तेरे इश्क में धनुष और कृति सैनन
आनंद एल. राय की 'तेरे इश्क में' फिल्म में धनुष और कृति की जोड़ी भावनात्मक प्रेम कहानी पेश करेगी. धनुष इससे पहले सोनम कपूर के साथ भी रांझणां के तौर पर कमाल की प्रेम कहानी दे चुके हैं.

9. चांद मेरा दिल में अनन्या पांडे और लक्ष्य
करण जौहर के बैनर तले बन रही 'चांद मेरा दिल' में अनन्या पांडे और लक्ष्य की जोड़ी मॉडर्न प्रेम कहानी को ले्कर आएगी. फिल्म की टैगलाइन 'प्यार में थोड़ा पागल होना पड़ता है' है. फिल्म के निर्देशक विवेक सोनी हैं.

10. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा की जोड़ी एक्शन और रोमांस का तड़का लगाएगी. पहली बार ये जोड़ी एक साथ नजर आएगी. फिल्म के निर्देशक ए. हर्षा हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi : ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की ये बात खास क्यों है | Operation Sindoor