4 हीरोइनों के रिजेक्शन के बाद ऐश्वर्या राय को मिली ये हिट फिल्म, 3 बड़े सितारों के साथ शेयर की थी स्क्रीन, जानें कितनी की कमाई

अपने करियर के शुरुआती दौर में भी ऐश्वर्या राय ने साउथ की कुछ मूवीज में काम किया. उनमें से एक फिल्म ऐसी थी जिसमें ऐश्वर्या राय को तीन बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चार हीरोइनों के रिजेक्शन के बाद ऐश्वर्या की झोली में गिरी थी ये हिट फिल्म
नई दिल्ली:

पैन इंडिया स्टार्स का कॉन्सेप्ट अभी नया नया है लेकिन ऐश्वर्या राय ऐसा कोई शब्द ट्रेंड में आने से पहले ही हर फिल्म इंड्स्ट्री में अपने हुनर के जौहर दिखा चुकी हैं. वो हिंदी फिल्मों की तो सुपर डुपर एक्ट्रेस हैं ही, इसके अलावा साउथ इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री और बंगाली फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. अपने करियर के शुरुआती दौर में भी ऐश्वर्या राय ने साउथ की कुछ मूवीज में काम किया. उनमें से एक फिल्म ऐसी थी जिसमें ऐश्वर्या राय को तीन बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. ये बात अलग है कि ऐश्वर्या राय इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली च्वाइस नहीं थीं.

कौन सी थी ये फिल्म?

ऐश्वर्या राय की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो एक तमिल रोमांटिक ड्रामा मूवी है. जिसका नाम है kandukondain kandukondain. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को उस दौर के तीन बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. जिसमें से एक थे ममूटी. जो साउथ इंडियन मूवीज का एक बड़ा नाम हैं. इसके अलावा फिल्म में अजीत कुमार भी थे. साथ ही तब्बू ने भी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस साउथ इंडिया नाम के ट्विटर हैंडल के मुताबि फिल्म ने तमिलनाडु में 14.50 करोड़ रु. केरला में एक करोड़ रु. आंध्रप्रदेश और निजाम में 0.30 करोड़ रु और ओवरसीज में फिल्म ने 1.60 करोड़ रु. की कमाई की थी.

पहली पसंद नहीं थी ऐश्वर्या राय

इस फिल्म के लिए तब्बू की कास्टिंग आसानी से हो गई. लेकिन मीनाक्षी के रोल के लिए बहुत सारी एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया. इस रोल के लिए मीना पहली पसंद थीं. लेकिन वो दूसरे कमिटमेंट्स की वजह से फिल्म नहीं कर सकीं. उनके बाद मेकर्स ने मंजू वारियर और सौंदर्या को ये रोल ऑफर किया गया. लेकिन दोनों ने अलग अलग कारणों से उसे ठुकरा दिया. इसके बाद मेकर्स ने कौशल्या को भी अप्रोच किया. जब सब तरफ से मनाही हो गई. तब ये फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई.

Featured Video Of The Day
ISIS Terrorists से Delhi Police की पूछताछ में बड़ा खुलासा, फिदायीन हमले की थी तैयारी | Breaking News
Topics mentioned in this article