रणबीर कपूर की रामायणम् के बाद आएगी आलिया भट्ट की रामायण, बनेंगी सीता तो ये सुपरस्टार बनेंगे राम

बॉलीवुड की रामायण की चर्चा के बीच साउथ के एक्टर डायरेक्टर ने रामायण बनाने की तैयारी कर ली है. वहीं उसमें आलिया भट्ट सीता के रोल में नजर आएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विष्णु मंचु ने रामायण बनाने की कर ली है तैयारी!
नई दिल्ली:

डायरेक्टर नीतेश तिवारी की रामायण की पहली झलक सामने आ चुकी है. वहीं इसमें रणबीर कपूर राम के रोल में तो वहीं सई पल्लवी सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. जबकि यश रावण के किरदार में दिखेंगे. हालांकि फिल्म 2026 में रिलीज होने के तैयारी है. इसी बीच साउथ से भी एक और रामायण बनाने की तैयारी हो चुकी है. कन्नप्पा एक्टर विष्णु मंचू ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह रामायण पर बेस्ड मायथोलॉजिकल बनाने की तैयारी लंबे समय से कर रहे हैं. हालांकि यह रावण के दृष्टिकोण से होगी. 

नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में विष्णु मंचू ने कहा उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जिसमें रावण की जन्म से लेकर मृत्यु तक की जर्नी दिखाई जाएगी. वहीं जब उनसे फिल्म के लिए कास्ट के बारे में पूछा गया तो विष्णु मंचु ने बताया कि एक व्यक्ति जो तुरंत राम के किरदार के लिए उनके जहन में आए वह सूर्या हैं. जबकि उन्होंने आलिया भट्ट को सीता के रोल के लिए चुना. 

विष्णु मंचु ने बताया कि यह आईडिया 2009 में उनके पास आया था और उस समय उन्होंने सूर्या को अप्रोज भी किया था. लेकिन उस समय बजट नहीं बन पा रहा था, जिसके कारण ऐसा हो नहीं पाया. फिल्म के डायरेक्टर लेजेंड्री फिल्ममेकर राघवेंद्र राव होने वाले थे. मेरे पिता रावण का रोल निभाने वाले थे. मेरे पास स्क्रिप्ट और डायलॉग तैयार थे. लेकिन पता नहीं मैं बना पाता या नहीं. 

Advertisement

कन्नप्पा एक्टर ने बताया कि वह भगवान हनुमान का किरदार निभाना चाहते थें. लेकिन उनके पिता राघवेंद्र उन्हें इस रोल में नहीं देखना चाहते थे. उनका कहना था कि वह भगवान इंद्रजीत का रोल निभाएं.वहीं विष्षु चाहते थे कि सूर्या के भाई कार्थी इंद्रजीत के किरदार निभाए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जूनियर एनटीआर के भाई कल्याण राम लक्ष्मण का किरदार निभाए और जटायु का किरदार दिग्गज एक्टर सत्यराज  निभाए. 

Advertisement

बता दें विष्णु मंचु आखिरी बार कन्नप्पा फिल्म में नजर आए थे, जो कि एक मायथोलॉजिकल फिल्म थी. फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल और प्रीति मुकुंदन लीड रोल में थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder: न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल...एक महीने से जेल में बंद Sonam Raghuvanshi