'पुष्पा' देखा, जेलर देखा, अब आ रहा है रंगा, साउथ सुपरस्टार की फिल्म की पहली झलक देख बॉलीवुड में मचेगा गदर

पुष्पा देखी, जेलर का भी जलवा देखा लेकिन अब रंगा दस्तक देने आ रहा है. साउथ के सुपरस्टार की फिल्म की पहली झलक रिलीज हुई है जो वाकई कमाल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साउथ सुपरस्टार के रंगा अवतार ने मचा डाला गदर
नई दिल्ली:

After Pushpa And Jailer Now Ranga Is Coming First Glimpse Of South Superstar Nagarjuna Film: नागार्जुन अक्किनेनी की नई फिल्म का ऐलान उनके जन्मदिन के मौके पर किया गया है. लोकप्रिय कोरियोग्राफर विजय बिन्नी, जिन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है, अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत कर रहे हैं. टॉलीवुड के अग्रणी प्रोडक्शन हाउस श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन के जुनूनी निर्माता श्रीनिवास चित्तूरी बड़े पैमाने पर फिल्म बनाएंगे. और तो और, निर्माताओं ने एक झलक और फर्स्ट-लुक पोस्टर के माध्यम से फिल्म के शीर्षक की भी घोषणा की है. फिल्म का नाम है 'ना सामी रंगा'. इस टाइटल को सुनने के बाद पहली चीज जो हमारे दिमाग में आती है वह है 'सिपाई चिन्नय्या' का गाना 'ना सामी रंगा'.

फर्स्ट-लुक पोस्टर में नागार्जुन बालों और दाढ़ी के साथ अपनी तरह के अनूठे अवतार में नजर आ रहे हैं. वह बीड़ी पी रहे हैं. वीडियो हमें 'ना सामी रंगा' की दुनिया से परिचित कराया जाता है. इस एक झलक में ही कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है. इस झलक में बैकग्राउंड  म्यूजिक भी कमाल का है. 

Advertisement

प्रसिद्ध संगीतकार एमएम कीरावनी, जिन्होंने नागार्जुन के लिए कई चार्टबस्टर एल्बम दिए और आरआरआर में अपने काम के लिए ऑस्कर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, फिल्म का म्यूजिक देंगे. ब्लॉकबस्टर लेखक प्रसन्ना कुमार बेजवाड़ा ने फिल्म के लिए कहानी और संवाद लिखे हैं. मेकर्स एक और चौंकाने वाला अपडेट भी लेकर आए हैं. 'ना सामी रंगा' संक्रांति, 2024 पर रिलीज होगी. संक्रांति फिल्मों की रिलीज के लिए सबसे बड़ा सीजन है और नागार्जुन के लिए यह सबसे पसंदीदा सीजन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत