अल्लू अर्जुन के लिए संध्या थियेटर में हुई भगदड़ और दुर्घटना के बाद घबराए KGF स्टार यश, अपने जन्मदिन से पहले फैन्स से की ये अपील

केजीएफ स्टार यश ने 8 जनवरी को अपने बर्थडे से पहले फैन्स से अपील करते हुए एक लंबा नोट लिखा. यश ने फैन्स ने गुजारिश की कि उन्हें सरप्राइज और तोहफा देने के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ ना करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संध्या थियेटर भगदड़ मामले से घबराए केजीएफ स्टार यश
नई दिल्ली:

कन्नड़ सुपरस्टार यश जो 8 जनवरी को 39 साल के हो जाएंगे ने अपने जन्मदिन के जश्न के लिए 'लव लैंग्वेज' के बारे में अपने फैन्स के लिए एक नोट लिखा. यह तब हुआ जब पिछले साल KGF स्टार के तीन फैन उनके जन्मदिन के लिए बैनर लगाते समय बिजली के झटके से मर गए थे. इस तरह की दुर्घटनाओं पर उनकी ये पोस्ट अल्लू अर्जुन के हैदराबाद भगदड़ विवाद के बीच भी आई है. अपने "प्यारे वेलविशर्स" से बात करते हुए यश ने लिखा, "जैसे ही नया साल शुरू होता है यह सोचने-विचारने और एक नया रास्ता तय करने का समय होता है. आप सभी ने पिछले कुछ सालों में मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह बेमिसाल है. लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए प्यार की भाषा बदलने का समय आ गया है, खासकर जब मेरे जन्मदिन के जश्न की बात आती है. आपके प्यार का इजहार बड़े बड़े सरप्राइज और इवेंट में नहीं होना चाहिए. मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट यह जानना है कि आप सेफ हैं, पॉजिटिव एग्जाम्पल पेश कर रहे हैं, अपने लक्ष्य हासिल कर रहे हैं और खुशी फैला रहे हैं." 

यश ने आगे लिखा, "मैं शूटिंग में बिजी रहूंगा और अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहूंगा. हालांकि आपकी शुभकामनाओं की गर्माहट हमेशा मुझ तक पहुंचेगी और मेरे साथ रहेगी. मेरी आत्मा को एनर्जी देगी और मुझे इंस्पायर करेगी. सुरक्षित रहें और मैं आप सभी को 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं." 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि 8 जनवरी, 2024 को यश अपने तीन घायल फैन्स और तीन अन्य लोगों से मिलने गए, जो बिजली के खंभे पर अपना बैनर लगाते समय बिजली के झटके से झुलस गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच वह अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनसे मिलने गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था. यश ने यह भी कहा कि उनके फैन्स को अपने परिवार के लिए जिम्मेदार होने की जरूरत है.

Advertisement

यश ने कहा, "अगर आप मुझे दिल से शुभकामनाएं देते हैं, चाहे आप कहीं से भी हों, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा है. इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने जन्मदिन से डराती हैं. इस तरह से आप फैन नहीं बन सकते. आप इस तरह से अपना प्यार न दिखाएं. मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं. बैनर न लटकाएं, बाइक का पीछा न करें और खतरनाक सेल्फी न लें. मेरा इरादा मेरे सभी दर्शकों और फैन्स के लिए है कि वे जीवन में आगे बढ़ें जैसे मैं बढ़ता हूं. अगर आप मेरे सच्चे फैन हैं तो अपना काम लगन से करें, अपना जीवन खुद को डेडिकेट करें और खुश और सफल रहें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive: Donald Trump की टैरिफ धमकी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का जवाब?