नागबंधम के जवाब बॉलीवुड लाया नागिन, बड़े पर्दे पर होगी इच्छाधारी सांपों की लव स्टोरी की वापसी ?

मकर संक्रांति पर एक बेहद कमाल की फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. इस फिल्म के नाम से ही लोगों में एक्साइटमेंट है फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागिन फिल्म पर शुरू हुआ काम
नई दिल्ली:

एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपनी पिछली फिल्म 'CTRL' से सच में धूम मचा दी. फिल्म के अनोखे और नई सोच वाले कॉन्सेप्ट ने सभी को हैरान कर दिया और एक प्रोड्यूसर के तौर पर निखिल ने ऐसी फिल्म बनाई जो दर्शकों से जुड़ी और उन्होंने इसे खूब सराहा. अब निखिल द्विवेदी अपनी अगली फिल्म 'नागिन' के लिए तैयार हो रहे हैं और उन्होंने पहले ही इसके स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर कर के काफी हलचल मचा दी है. बता दें कि फिल्म को साकेत चौधरी डायरेक्ट कर रहे हैं. निखिल द्विवेदी ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'नागिन' के स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, "मकर संक्रांति और फाइनली."

इससे निखिल द्विवेदी की एक और शानदार फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. हम सभी के लिए इस प्रोजेक्ट का इंतजार करना मुश्किल होने वाला है क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि निखिल इसे पर्दे पर किस तरह पेश करेंगे. निखिल द्विवेदी की प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म 'CTRL' को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार और तारीफ मिली. अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर 'CTRL' को "भारत का ब्लैक मिरर" कहा गया है.

नागिन फिल्म पर काम शुरू.

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar