मॉडलिंग के बाद इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में कदम रख बनाई अपनी पहचान

दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक और प्रियंका चोपड़ा से लेकर जीनत अमान तक ये वो एक्ट्रेसेस हैं जो आज बॉलीवुड में राज कर रही हैं. लेकिन यहां तक का सफर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से शुरू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बॉलीवुड की वह सफल एक्ट्रेसेस जिन्होंने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
नई दिल्ली:

मॉडलिंग इंडस्ट्री बॉलीवुड के लिए काफी मददगार रही हैं क्योंकि कई ऐसी सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मॉडलिंग से होते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का अपना रास्ता तय किया है. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की लेकिन आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक और प्रियंका चोपड़ा से लेकर जीनत अमान तक ये वो एक्ट्रेसेस हैं जो आज बॉलीवुड में राज कर रही हैं. लेकिन यहां तक का सफर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से शुरू किया था. तो आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने किस्मत तो मॉडलिंग में आजमाई लेकिन बॉलीवुड का सितारा बन गईं.

प्रियंका चोपड़ा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले प्रियंका मॉडलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम थीं. 2000 में प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. 23 मई 2003 को प्रियंका ने राज कंवर निर्देशित फिल्म 'अंदाज़' के साथ बी-टाउन की शुरुआत की. इसी फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता भी नजर आए थे. मॉडलिंग से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड का भी एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. 

 दीपिका पादुकोण 

मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले दीपिका एक मॉडल रही हैं. अपने मॉडलिंग के दिनों में, उन्होंने किंगफिशर फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था. दीपिका ने ओम शांति ओम में शाहरुख खान के साथ बी-टाउन की शुरुआत की. अपने इतने सालों के बॉलीवुड करियर में दीपिका पादुकोण ने पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. आज दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. 

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन

1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड के खिताब के साथ घर लौटीं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाएं की का जलवा बिखेरा. अपने बॉलीवुड करियर में, ऐश्वर्या देवदास, हम दिल दे चुके सनम, और गुजारिश जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस है जिन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाने के बाद अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा और वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. रब ने बना दी जोड़ी और NH10 जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. अनुष्का अपने मॉडलिंग और बॉलीवुड दोनों ही कैरियर में सफल रही है

Advertisement

कटरीना कैफ

कैटरीना इस समय सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं. कैटरीना ने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कैटरीना भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड से पहले अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. कैटरीना को लैक्मे फैशन वीक एक फैशन शो के दौरान खोजा गया था. मॉडलिंग के बाद कैटरीना ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement

ज़ीनत अमान

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने 1970 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था.उन्होंने अपनी सुंदरता और प्रतिभा से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया था. जीनत अमान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड में एक जाना माना नाम बन गईं. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi